Rajasthan

Danish Bawaria murder case Jhunjhunu | Jhunjhunu murder accused arrested

Last Updated:December 21, 2025, 17:26 IST

Danish Bawaria murder case Jhunjhunu: झुंझुनूं के डेनिश बावरिया हत्याकांड में कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. 50 हजार रुपये के इनामी और मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर दीपक मालसरिया को जयपुर के खोले के हनुमानजी मंदिर से गिरफ्तार किया गया. फरारी के दौरान आरोपी ने भिखारी का भेष धारण कर सिर के आधे बाल मुंडवाए और फटे कपड़ों में मंदिरों के बाहर भीख मांगकर गुजारा किया. पुलिस ने दो दिन की रैकी के बाद उसे दबोच लिया.भिखारी के भेष में छुपा था इनामी आरोपी! दीपक मालसरिया गिरफ्तारjhunjhunu latest news

झुंझुनूं. डेनिश बावरिया हत्याकांड में कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड के मुख्य आरोपी और 50 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर दीपक मालसरिया को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस से बचने के लिए भिखारी का भेष धारण कर मंदिरों के बाहर जीवन यापन कर रहा था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि फरारी के दौरान दीपक मालसरिया के पास सभी आर्थिक संसाधन समाप्त हो चुके थे. खुद को पहचान से छुपाने के लिए उसने सिर के आधे बाल मुंडवा लिए थे और फटे-पुराने कपड़े पहन रखे थे. आरोपी जयपुर, दिल्ली और ऋषिकेश जैसे धार्मिक स्थलों पर मंदिरों के बाहर कटोरा लेकर भीख मांगकर गुजारा कर रहा था. फिलहाल वह जयपुर के प्रसिद्ध खोले के हनुमानजी मंदिर के बाहर भिखारी बनकर रह रहा था.

दो दिन की रैकी के बाद हुई गिरफ्तारी

पुलिस को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली, जिसके बाद एक विशेष टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने दो दिन तक मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में रैकी की. भिखारियों से पूछताछ और आरोपी की पहचान की पुष्टि करने के बाद दीपक मालसरिया को गिरफ्तार कर लिया गया.

कैसे हुआ था डेनिश बावरिया का अपहरण और मर्डर

पुलिस के अनुसार, 19 अक्टूबर 2025 की शाम हिस्ट्रीशीटर डेनिश उर्फ नरेश कुमार अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो वाहन में पटाखों और करीब तीन लाख रुपये लेकर चुडेला गांव जा रहा था. चूरू बाईपास स्थित ठेके के पास आरोपियों ने कई कैम्पर गाड़ियों से स्कॉर्पियो को घेरकर टक्कर मारी. इसके बाद डेनिश को जबरन गाड़ी से उतारकर लोहे की पाइपों और सरियों से बेरहमी से पीटा गया.

लूट के बाद मरा समझकर छोड़ा

आरोपियों ने डेनिश का अपहरण कर उसे रसोडा गांव के जोहड़ में ले जाकर जानलेवा हमला किया और मरा समझकर छोड़ दिया. इस दौरान उसकी सोने की चेन, चांदी की अंगूठी, तीन लाख रुपये और पटाखों से भरी गाड़ी लूट ली गई. गंभीर रूप से घायल डेनिश को पहले खेतान अस्पताल और फिर एसएमएस अस्पताल जयपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बाकी आरोपियों की भी तलाश जारी

घटना को लेकर कोतवाली थाने में बीएनएस 2023 की गंभीर धाराओं और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. मुख्य आरोपी दीपक मालसरिया पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

About the AuthorJagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें

Location :

Jhunjhunu,Rajasthan

First Published :

December 21, 2025, 17:23 IST

homerajasthan

भिखारी के भेष में छुपा था इनामी आरोपी! दीपक मालसरिया गिरफ्तार

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj