Darjeeling Train Accident: बंगाल में बड़ा रेल हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से जबरदस्त टक्कर, 2 की मौत
कोलकाता: कोलकाता जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस बंगाल के सिलीगुड़ी में मालगाड़ी से टकरा गई है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह खबर अभी अभी आई. बड़े अपडेट का इंतजार है. वहीं पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए X पर पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं.’
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा ‘विस्तृत जानकारी का इंतज़ार है, बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है. राहत, बचाव, चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.’ यह हादसा बिहार से सटे किशनगंज के पास हुई है.
पढ़ें- नई नहीं है ब्रेक की राजनीति, अब इस बड़े नेता का भतीजा भी गया छुट्टी पर, इस पर अक्सर होता रहा है बवाल
मालूम हो कि सिलीगुड़ी में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है और बचाव कार्य में भी बाधा आ रही है. जिस लाइन पर हादसा हुआ, वह कोलकाता से सिलीगुड़ी तक का मुख्य रेल संपर्क मार्ग है. इसके चलते लंबी दूरी की रेल सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एन जे पी से सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगापानी और निजबाड़ी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई है. कंचनजंगा एक्सप्रेस गाड़ी खड़ी थी तभी मालगाड़ी ने पीछे से आकर ठोक दिया. इस हादसे में ट्रेन की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. अभी तक इस हादसे में दो के मौत की सूचना है. लेकिन इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल घायल यात्रियों को निकटवर्ती अस्पतालों में पहुंचाने के प्रयास जारी हैं तथा वरिष्ठ अधिकारी कार्रवाई की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
सीपीआरओ/एनएफआर ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है. सीपीआरओ ने एक बयान में कहा है कि न्यू जलपाईगुड़ी के पास कंचनजंगा के पीछे से टक्कर की खबर मिली है. फिलहाल दुर्घटना में कितने घायल हुए हैं और कितने लोगों की हताहत की खबर है इसके विवरण की प्रतीक्षित की जा रही है. प
Tags: Train accident, West bengal
FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 09:57 IST