‘दुर्लभ प्रसाद’ के चक्कर में महिमा चौधरी-संजय मिश्रा ने की नकली शादी, ट्रेलर लॉन्च में मंत्र सुन डर गईं 90s एक्ट्रेस

Last Updated:December 04, 2025, 18:01 IST
Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi Trailer: महिमा चौधरी और संजय मिश्रा ने फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के प्रमोशन के लिए नकली शादी की. ट्रेलर में कॉमेडी और इमोशन के साथ बड़ा ट्विस्ट दिखाया गया है.
90 के दशक की मशहूर अदाकारा महिमा चौधरी ने अभिनेता संजय मिश्रा के साथ ‘दूसरी शादी’ कर ली है. दोनों कलाकारों ने मीडिया के सामने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और शादी की पारंपरिक रस्में भी निभाईं. महिमा चौधरी और संजय मिश्रा दोनों पहले से शादीशुदा हैं, इसलिए फैंस के मन में सवाल उठा कि यह दूसरा विवाह क्यों? दरअसल, यह आयोजन उनकी आगामी फिल्म के प्रमोशन का एक अनूठा तरीका है. कलाकारों ने अपनी फिल्म को चर्चा में लाने के लिए यह प्रोमोशनल गिमिक अपनाया है.
फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ 19 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, और गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में महिमा चौधरी और संजय मिश्रा ने स्टेज पर नकली शादी की और एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. इस दौरान पास बैठे एक शख्स ने माइक लेकर मंत्र पढ़ना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर महिमा डर जाती है और कहती है कि मंत्र क्यों पढ़ रहे हो, ये असली शादी वाले मंत्र तो नहीं हैं. यह सुनकर सभी हंसने लगते हैं.
दुर्लभ प्रसाद का ट्रेलर रिलीज
इसी के साथ ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का शानदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. ट्रेलर में दुर्लभ प्रसाद (संजय मिश्रा) अपने बेटे की शादी कराने के लिए खुद शादी करने के लिए तैयार हो जाते हैं, क्योंकि लड़की के परिवार की शर्त है कि जब तक घर में कोई महिला नहीं होगी, वे बेटी की शादी नहीं करेंगे. दुर्लभ प्रसाद के लिए लड़की खोजने की तैयारी शुरू होती है और एंट्री होती है महिमा चौधरी की, जो सिगरेट और शराब पीती हैं. दुर्लभ अपनी समझदारी से महिमा को नशे से दूर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन फिर आता है बड़ा ट्विस्ट.
फिल्म में दिखेगा ट्विस्टट्रेलर के अंत में कुछ ऐसा होता है, जिससे दुर्लभ प्रसाद और महिमा चौधरी को अलग होना पड़ता है. दोनों का एक वीडियो सामने आता है, जिसकी वजह से उनके बेटे की शादी भी टूट जाती है. फिल्म में कॉमेडी और इमोशन दोनों भरपूर मिलेंगे. बता दें कि ट्रेलर से पहले फिल्म के टीजर और पोस्टर बहुत पसंद किए गए थे. फैंस काफी समय से ट्रेलर रिलीज का इंतजार कर रहे थे, लेकिन आज मेकर्स ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है.
About the AuthorVarsha
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 04, 2025, 18:01 IST
homeentertainment
महिमा चौधरी-संजय मिश्रा ने की नकली शादी, मंत्र सुन डर गईं 90s एक्ट्रेस



