dasun shanaka performance srilanka beat india by 16 runs in pune t20 and level series by 1-1 | IND vs SL: कप्तान शनाका का ऑलराउंड प्रदर्शन, श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हरा सीरीज बराबर की
नई दिल्लीPublished: Jan 05, 2023 10:52:22 pm
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए। श्रीलंका के लिए कुशल मेंडिस और दसून शनाका ने अर्धशतकीय पारी खेली। कुशल मेंडिस 31 गेंद में 52 रन बानये। वहीं कप्तान शनाका ने 22 गेंद पर नाबाद 56 रनों की पारी खेली। जवाब में भारत ने 8 विकेट खोकर 190 रन की बना सका। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अर्धशतक लगाए।

India vs Srilanka 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (MCA) में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हरा सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। श्रीलंका ने पहले बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को 207 रनों का लक्ष्य दिया। बाद में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्हें 190 पर रोक दिया। इस मैच में श्रीलंका के लिए कप्तान दसून शनाका ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया।