Rajasthan
Date leaves are a boon for animals in winter, work as food supplement | सर्दी में पशुओं के लिए वरदान है खजूर के पत्ते, फूड सप्लीमेंट का करते हैं काम, देते हैं गर्माहट
जयपुरPublished: Jan 21, 2023 12:03:19 pm
ये पत्ते पशुओं के लिए हरे चारे का विकल्प के रूप में काम आ रहे हैं।

उदयपुर. सराडा उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में सर्दियों के समय सुबह से ही पशुपालक खजूर के पत्तों की तलाश में निकल जाते हैं। करीब दो-तीन घण्टे बाद खेतों व जंगल से खजूर के ऊंचे पेड़ से बांस पर लगी दराती से पत्ते काट कर लाते हैं। पशुपालक इन खजूर के पत्ते हरे चारे के विकल्प रुप में पशुओं के लिए उपयोग करते व इनकी डंडी चूल्हे के ईंधन व कई अन्य कामों में ली जाती है।