WPL 2025 ऑक्शन का डेट हुआ फाइनल… 120 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, 91 भारतीय शामिल
नई दिल्ली. वुमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के लिए ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो गया है. भारत के इस टी20 महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 15 दिसंबर 2024 को बैंगलोर में होगी. ऑक्शन के लिए 120 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. इनमें 91 भारतीय, 29 विदेशी और एसोसिएट देशों की तीन खिलाड़ी शामिल हैं. नीलामी के लिए कुल 82 ‘अनकैप्ड’ (जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं) भारतीय खिलाड़ियों और आठ ‘अनकैप्ड’ विदेशी खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड कराया है.
गुजरात जायंट्स 4.4 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी राशि के साथ नीलामी में हिस्सा लेगी. उन्हें मिनी नीलामी से दो विदेशी खिलाड़ियों सहित चार खिलाड़ियों की जरूरत है. यूपी वारियर्स को एक विदेशी खिलाड़ी सहित तीन स्थान भरने की जरूरत है, जबकि मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स को चार-चार खिलाड़ियों की आवश्यकता है.
स्नेह राणा को गुजरात अपने साथ जोड़ सकती हैवेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डोटिन ऑक्शन में सबसे बड़ी नाम में से एक हैं. उन्होंने हाल में इंटरनेशनल रिटायरमेंट को तोड़ते हुए टी20 वर्ल्ड कप में धमाकेदार वापसी की. उन्होंने डब्ल्यूपीएल के पहले एडिशन के लिए गुजरात टाइटंस के साथ अनुबंध किया था लेकिन बाद में विवाद होने के कारण वह इस फ्रेंचाइजी से अलग हो गई थीं. भारतीय कैप्ड खिलाड़ियों में स्नेह राणा को गुजरात टाइटंस अपने साथ जोड़ सकती है जिसने उन्हें रिलीज कर दिया था.
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 23:34 IST