बेटी का होता है जन्म, तो राजस्थान के डांसरोली गांव में होता है ऐसा काम, सुनकर आप भी करेंगे वाह-वाह..

Last Updated:March 24, 2025, 12:24 IST
Sikar News: सीकर के डांसरोली गांव ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक ऐसी मुहिम शुरू की है, जिसकी सराहना पूरे राजस्थान में हो रही है. यहां के लोग द्वारा बेटी का जन्म होने पर कुछ ऐसा काम किया जाता है, जिससे अब पूरे ग…और पढ़ेंX
सरपंच हनुमान प्रसाद झाझड़ा ने शुरू की थी ये मुहिम
हाइलाइट्स
डांसरोली गांव में बेटी के जन्म पर पौधे लगाए जाते हैंमुहिम से गांव में हरियाली और ऑक्सीजन लेवल बढ़ासरपंच हनुमान प्रसाद ने 4 साल पहले मुहिम शुरू की
सीकर. सीकर जिले के डांसरोली गांव ने पर्यावरण संरक्षण की एक अनोखी मिसाल पेश की है. इस गांव में कुछ साल पहले से ही बेटी का जन्म होने पर घरों में पौधे लगाने की मुहिम शुरू की गई थी. अब इस मुहिम की सीकर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में सराहना हो रही है. दरअसल डांसरोली गांव में इसका असर ये हुआ, कि चारों तरफ गांव में हरियाली दिखने लगी है. लोगों के घरों और खेतों में चारों तरफ पेड़ पौधे नजर आते हैं. चलिए जानते हैं कैसे शुरू हुई ये मुहिम
सरपंच ने शुरू की थी मुहिम आपको बता दें कि यह अनोखी पहल 4 साल पहले डांसरोली गांव के सरपंच हनुमान प्रसाद झाझड़ा ने की थी. इसके बाद इस मुहिम के तहत 1600 से अधिक फलदार पौधे लगाए जा चुके हैं, इसके अलावा हजारों छायादार और सजावटी पौधे लगाए जा चुके हैं. इसके बाद इस गांव में ऑक्सीजन लेवल बढ़ गया है.
सरपंच ने दी जानकारीइस बारे में सरपंच हनुमान प्रसाद झाझड़ा ने बताया 5 साल पहले मैंने सरपंच बनते ही गांव को हरा भरा बनाने के लिए मिशन हरियाली की मुहिम शुरू की थी. आगे वे बताते हैं, इसके बाद हमने 2022 में गांव के लोगों के साथ मिलकर जिसके घर भी बेटी का जन्म होगा, उनके द्वारा पौधे लगाए जाने की मुहिम शुरू की. जिसके बाद से अब यदि किसी के घर बेटी जन्म लेती है, तो उसके यहां गांव वाले अपनी बचत से कम से कम 11 पौधे जरूर लगवाते हैं. तभी से यही परंपरा गांव के लोग निभाते आ रहे हैं.
बेटी की तरह करते हैं पौधों की देखभालआगे सरपंच हनुमान प्रसाद झाझड़ा ने बताया कि बेटी के जन्म पर पौधे लगाने की शुरुआत गांव के श्यामलाल बिजारणिया के यहां से की गई थी. श्यामलाल के घर पोती का जन्म हुआ था. उसके घर पर 11 फलदार पौधे लगाए गए थे. इस दौरान गांव वालों ने ये निर्णय लिया कि जिस तरह वे अपनी बेटी का पालन-पोषण करेंगे, उसी तरह उनके घर में लगाए गए पौधों की देखभाल भी करेंगे. बेटी जिस परिवार में जन्म लेती है, गांव के लोग उस परिवार को इस बात का संकल्प भी दिलवाते हैं कि सभी पौधों की जिम्मेदारी अब उनकी होगी.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 24, 2025, 12:24 IST
homerajasthan
बेटी के जन्म पर डांसरोली गांव में होता है ऐसा काम, सुनकर आप भी करेंगे वाह- वाह