Rajasthan
बेटियां भी बेटों से कम नहीं… पिता ने तोड़ी परंपराएं, घोड़ी पर निकाली बिंदौरी – हिंदी

बेटियां भी बेटों से कम नहीं… पिता ने तोड़ी परंपराएं, घोड़ी पर निकाली बिंदौरी
Sikar News: सीकर के रमेश बगड़िया ने अपनी दोनों बेटियों, राखी और सरोज की शादी में उन्हें घोड़ी पर बैठाकर बिंदौरी निकालकर समाज को प्रेरक संदेश दिया. तीन दिन चली इस बिंदौरी ने दिखाया कि बेटियां भी बेटों से किसी मायने में कम नहीं. रमेश बगड़िया ने कहा कि बेटियां परिवार की शान हैं. यह पहल महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की जीवंत मिसाल बनी.
homevideos
बेटियां भी बेटों से कम नहीं… पिता ने तोड़ी परंपराएं, घोड़ी पर निकाली बिंदौरी




