Dausa: स्कूल टीचर ने घर के कमरे में की खुदकुशी, आत्महत्या का कारण जानने में जुटी पुलिस
आशीष कुमार शर्मा
दौसा. राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई शहर में शिक्षक ने अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा. बताया जा रहा है कि मृतक युवक प्राइवेट स्कूल में टीचर था. बांदीकुई थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली कि शहर के वार्ड नंबर 39 जागीर बांदीकुई में एक युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची तो उससे पहले ही परिजनों ने युवक को नीचे उतार लिया था.
जांच अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि युवक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं. और न ही उसके पास से कोई सुसाइड नोट मिला है. गले पर रस्सी के निशान है. ऐसे में संभवत: युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. उन्होंने बताया कि युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसका पता लगाया जा रहा है. मृतक युवक महेंद्र सैनी (45 वर्ष) के एक बेटा और एक बेटी है. वो एक प्राइवेट स्कूल में टीचर था.
आपके शहर से (दौसा)
घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. पुलिस ने बताया कि युवक ने पाइप पर फांसी का फंदा लगाया है. पुलिस ने शव का बांदीकुई अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम करवा कर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dausa news, Rajasthan news in hindi, Suicide
FIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 18:02 IST