Dausa Expressway Illegal Dhaba Demolition Drive.

Last Updated:October 26, 2025, 08:17 IST
Dausa News: दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे किनारे चल रहे अवैध ढाबों और दुकानों पर प्रशासन ने बुलडोज़र चलाकर कार्रवाई शुरू की है. यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और अव्यवस्था व हादसों को कम करने के लिए शुरू किया गया है, जो आगे भी जारी रहेगा. कई अवैध ढाँचों को ध्वस्त किया गया है, और प्रशासन ने उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
दौसा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगातार बढ़ रही अव्यवस्था और हादसों को देखते हुए प्रशासन ने अब कड़ा रुख अपनाया है. एक्सप्रेसवे की सुरक्षा और सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए, किनारे पर अवैध रूप से संचालित ढाबों, चाय की थड़ियों और वाहन मरम्मत की दुकानों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. रविवार को दौसा जिले में पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कई अवैध ढाँचों को हटाया, जिससे सड़क किनारे अतिक्रमण मुक्त हो सके.
जानकारी के अनुसार, कई स्थानों पर स्थानीय लोगों ने कृषि भूमि को समतल कर उस पर अस्थायी ढाबे और दुकानों का निर्माण कर लिया था. इन स्थानों पर दिनभर ट्रक और अन्य बड़े वाहनों के रुकने से सड़क के किनारे भारी वाहनों की लंबी कतारें लग जाती थीं. इससे यातायात में रुकावट तो होती ही थी, कई बार गंभीर दुर्घटनाएँ भी हो चुकी हैं. प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि ये निर्माण न केवल अवैध हैं, बल्कि एक्सप्रेसवे की सुरक्षा नीतियों का भी सीधे तौर पर उल्लंघन करते हैं और यात्रियों की जान को खतरे में डालते हैं.
प्रशासन ने दी चेतावनी, फिर चली बुलडोज़र कार्रवाईदौसा पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अचानक नहीं की गई है. पहले दुकानदारों और ढाबा संचालकों को नोटिस और चेतावनी दी गई थी ताकि वे स्वयं अपनी दुकानें हटा लें. इस चेतावनी के बाद कई स्थानों पर लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाया भी, लेकिन जहाँ विरोध हुआ या आदेशों की अनदेखी की गई, वहाँ बुलडोज़र की कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस बल की तैनाती भी की गई ताकि किसी भी प्रकार के विरोध या तनाव की स्थिति से निपटा जा सके.
सुरक्षित यातायात व्यवस्था ही मुख्य उद्देश्यअधिकारियों ने बताया कि इस कड़ी कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य एक्सप्रेसवे को सुरक्षित और बाधा मुक्त बनाए रखना है. सड़क किनारे अवैध निर्माणों से न केवल हादसों का खतरा बढ़ता है, बल्कि यह यात्रियों की सुविधा और आपातकालीन सेवाओं (Emergency Services) में भी बाधा डालता है. प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सड़क किनारे किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि दौसा और अलवर दोनों जिलों में यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. एक्सप्रेसवे के किनारे किसी भी प्रकार का ढाबा, थड़ी या गैरकानूनी दुकान संचालित करना पूर्णतः प्रतिबंधित है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
October 26, 2025, 08:17 IST
homerajasthan
दौसा में प्रशासन की सख्ती: एक्सप्रेसवे किनारे अवैध ढाबों पर चला बुलडोज़र



