दौसा के किसान मुकेश सैनी ने धनिया की खेती से रचा इतिहास

Last Updated:March 08, 2025, 14:03 IST
Farming of Cilantro : दौसा के किसान मुकेश सैनी ने धनिया की खेती से लाखों की कमाई की है. कम लागत और मेहनत में भी अच्छी फसल होती है. बाजार में धनिया की कीमत 10 से 90 रुपए किलो तक मिलती है.X
धनिया की खेती
हाइलाइट्स
दौसा के मुकेश सैनी धनिया की खेती से लाखों कमा रहे हैंकम जमीन और मेहनत में भी अच्छी कमाई हो रही हैबाजार में धनिया की कीमत 10 से 90 रुपए किलो तक मिलती है
दौसा : दौसा जिले में अनेक किसान हैं और किसान अलग-अलग खेती अलग अंदाज में अलग-अलग तरीके से करते हैं और वह किसान लाखों रुपए प्रतिवर्ष कमा रहे हैं. ऐसा ही एक किसान हैं जिन्होंने धनिया की खेती कर रखी है और धनिया के माध्यम से वह लाखों रुपए कमा रहा है.
किसान मुकेश सैनी बताते हैं कि जब धनिया की खेती की शुरुआत की जाती है तो उसमें ज्यादा कीमत नहीं लगती है कम कीमत में ही काम को शुरू कर दिया जाता है. शुरुआत की बीज की कीमत भी कम होती है. 500 रुपए किलो के भाव से बाजार में बीज मिल जाता है. लेकिन कमाई अच्छी हो जाती है और कई बार तो बाजार के भाव भी अच्छे होते हैं.
धनिया की खेती में कम मेहनत की जरुरत किसान मुकेश बताते हैं कि धनिया की जब खेती की जाती है तो मेहनत बहुत कम होती है. कुछ खरपतवार ही धनिया में हो जाता है जिसके कारण कुछ परेशानियां होती है. खरपतवार को नष्ट करने के लिए भी दवाई का छिड़काव कर दिया जाता है जिसके बाद में कोई भी परेशानी धनिया की खेती में नहीं आती है.
सीजन के ऊपर होती है बाजार में बिक्री किसान ने बताया कि जिस सीजन में धनिया कम मात्रा में पैदा होता है तो भाव भी अच्छे मिल जाते हैं. कम से कम 10 रुपए किलो से लेकर 80-90 से अधिक की कीमत भी बाजार में मिल जाती हैं. एक लाख से लेकर 2 लाख रुपए तक की कीमत का धनिया प्रत्येक किसान आसानी से बिक्री कर देता है.मात्र दो क्यारी में लगा रखा धनिया बहरावंडा निवासी मुकेश सैनी ने दो धोरे (क्यारी) में धनिया लगा रखा है जिससे वह साल भर में लाखों रुपए की कमाई कर रहा है किसान का कहना है कि किसान के पास में जमीन काम है लेकिन फिर भी वह कमाई कर रहा है. किसान के पास में जमीन कम होने के कारण मात्र दो क्यारी में ही किसान ने धनिया लगा रखा है.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
March 08, 2025, 14:03 IST
homeagriculture
धनिया की खेती से लाखों रुपए की किसान कर रहा है कमाई, ऐसे ले रहे फायदा