Dausa Farmer Mustard Weed Control Innovation

Last Updated:November 17, 2025, 10:03 IST
Dausa Farmer Innovation: दौसा जिले के किसान बाल स्वरूप मीना ने सरसों की फसल में दवा का छिड़काव कर खरपतवार को नष्ट करने की नई तकनीक अपनाई. इस प्रयोग से फसल सुरक्षित रही, खेत की सफाई बेहतर हुई और मजदूरी खर्च भी बचा. उनकी यह पहल अब अन्य किसानों के लिए मिसाल बन रही है.
दौसा किसान की नई तकनीक — सरसों की फसल में सुरक्षित खरपतवार नियंत्रण
दौसा. जिले में सरसों की फसल में खरपतवार की बढ़ती समस्या हर वर्ष किसानों के लिए बड़ी चुनौती बनती रही है. बथुआ, कांटेदार खरपतवार और अन्य घास-फूस सरसों की बढ़वार को रोक देते हैं, जिससे उत्पादन पर सीधा असर पड़ता है. अधिकतर किसान खरपतवार नाशक दवाओं का उपयोग करने से बचते हैं क्योंकि उन्हें फसल को नुकसान होने का डर रहता है. इसी बीच सिकराय उपखंड के किसान बाल स्वरूप मीना ने इस वर्ष एक नया प्रयोग कर क्षेत्र के किसानों के सामने एक मिसाल पेश की है.
किसान बाल स्वरूप मीना पहले कृषि विभाग और पंचायत राज विभाग में अधिकारी रह चुके हैं. सरकारी सेवा के दौरान उनका सीधा संपर्क कृषि विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों से रहा, जिसके चलते वे लगातार आधुनिक कृषि तकनीकों पर शोध करते रहे. इसी अनुभव का उपयोग करते हुए उन्होंने इस बार सरसों की फसल में एक विशेष खरपतवार नाशक दवा का छिड़काव किया. उन्होंने बताया कि दवा का असर इतना प्रभावी रहा कि बथुआ, कांटेदार घास और अन्य खरपतवार पूरी तरह नष्ट हो गए, जबकि सरसों की फसल पर कोई नुकसान नहीं हुआ. फसल की बढ़वार पहले से बेहतर दिख रही है और शाखाओं की संख्या में वृद्धि होने से उत्पादन बढ़ने की संभावना भी मजबूत हो गई है.
खर्च में भारी बचत, मेहनत भी कमपहले खरपतवार निकालने के लिए मजदूर लगाने पड़ते थे, जिस पर भारी खर्च होता था. साथ ही मजदूरों की कमी, अनियमितता और समय की बर्बादी जैसी समस्याएँ भी सामने आती थीं.
इस बार दवा छिड़काव से किसान मीना को निम्नलिखित लाभ हुए:
मजदूरी का खर्च बचा, जिससे लागत में भारी कमी आई.
परिवार का समय बचा.
खरपतवार पूरी तरह खत्म हुए.
खेत की सफाई पहले से बेहतर हुई.
फसल सुरक्षित रही.
किसानों के बीच बढ़ा उत्साहकिसान मीना का कहना है कि यदि सही समय और सही मात्रा में दवा का उपयोग किया जाए तो यह सरसों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने जिले के किसानों से आधुनिक तकनीक अपनाने और कृषि विभाग से नियमित सलाह लेकर खेती करने की अपील की. उनकी इस पहल के बाद क्षेत्र के कई किसानों में उत्साह देखा जा रहा है और वे भी इस तकनीक को अपनाने की तैयारी कर रहे हैं.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
November 17, 2025, 10:03 IST
homeagriculture
Dausa: किसान के खेत में हुआ ऐसा कमाल कि आसपास के गांवों में मची हलचल!



