Dausa Fish Rescue: माधो सागर बांध में मछलियों की मौत पर प्रशासन अलर्ट

Last Updated:April 25, 2025, 14:21 IST
Dausa News Hindi: दौसा जिले के माधो सागर बांध में पानी की कमी से मछलियों की मौत की खबर लोकल 18 पर प्रसारित होने के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की. मत्स्य विभाग ने जीवित मछलियों को निकालकर दूसरे बांधों में छोड…और पढ़ेंX
Dausa Fish Rescue
हाइलाइट्स
दौसा प्रशासन ने बांध से मछलियों को बचाया.पानी की कमी से हजारों मछलियों की मौत.जीवित मछलियों को अन्य बांधों में छोड़ा गया.
Dausa Fish Rescue: खबर प्रसारित होने के बाद दौसा जिला प्रशासन अलर्ट हो गया और तुरंत मौके पर मत्स्य विभाग को भेजा. मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने बांध से जीवित मछलियों को निकालकर दूसरे बांध में डाल दिया. लोकल 18 ने दौसा जिले के माधो सागर बांध में पानी के बिना मर रही मछलियों की खबर चलाई थी, जिसके बाद प्रशासन अलर्ट में आया.
खबर चलने के बाद मछलियों को निकाला बाहरपिछले दिनों दौसा जिले के माधो सागर बांध में पानी नहीं होने के कारण मछलियों की समस्या की खबर लोकल 18 ने दी थी. इस खबर के बाद दौसा जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की. मत्स्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मछलियों को बाहर निकाल कर कालाखो बांध सहित अन्य बांधों में छोड़ दिया.
बांध से चार बार किया मछली निकालने का प्रयासमत्स्य विभाग के मत्स्य सहायक विकास अधिकारी राजपाल यादव ने बताया कि माधो सागर बांध में पानी न होने के कारण मछलियों की मौत की खबर लोकल 18 पर देखी गई. इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और मछलियों को बचाने के प्रयास शुरू किए. अब तक चार बार जीवित मछली के बच्चों को निकाला गया है. मछली पकड़ने के जाल लगाकर उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया गया है.
हजारों की संख्या में मछलियों की हुई मौत बांध में पानी न होने से हजारों मछलियों की मौत हो गई है. बरसात के दिनों में यहां पानी आया था और पानी करीब 12 से 13 फीट तक भर गया था, लेकिन गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही सूख गया. ठेकेदार ने इस बांध में मछली पालने के लिए मछली के बच्चे छोड़े थे, लेकिन पानी कम होने के कारण हजारों मछलियों की मौत हो गई. इस खबर को लोकल 18 पर दिखाया गया, जिसके बाद जीवित मछलियों के बच्चों को बचाने की कोशिश की गई.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 14:21 IST
homerajasthan
Dausa Fish Rescue: पानी की कमी से हजारों मछलियों की मौत पर प्रशासन अलर्ट