छावनी बना दौसा, चपे-चपे पर रहेगी पैनी नजर, पैरामिलिट्री की 12 कंपनियां तैनात, SP बोली-गड़बड़ी की तो बख्शेंगे नहीं
दौसा. उपचुनाव के दंगल में दौसा हॉट सीट होने के साथ-साथ अतिसंवेदनशील सीट भी बन चुकी है. इस सीट पर शांतिपूर्ण चुनाव करवाना चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में दौसा प्रशासन इसी चुनौती को देखते हुए पूरी तरह सतर्क है. दौसा की एसपी रंजीता शर्मा ने जिले की पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव ड्यूटी के लिए बाहर से आए पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें शांतिपूर्ण चुनाव कराने के संबंध में अनेक निर्देश दिए.
इस दौरान एसपी रंजीता ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर पुलिस का जाब्ता मौजूद रहेगा, इसके लिए 12 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां दौसा पहुंच चुकी हैं. दौसा में 150 से अधिक लोकेशन के 240 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. दौसा की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी रंजीता शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने भी कानून व्यवस्था खराब करने की कोशिश की तो सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने वाले दो बार सोच लें क्योंकि प्रशासन बख्शेगा नहीं.
246012 मतदाता मताधिकार का करेंगे उपयोगदौसा विधानसभा सीट पर कल मतदान होगा जिसके लिए 240 मतदान केंद्र बनाए गए हैं मतदान केंद्रों पर 246012 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे और दौसा का विधायक बनेंगे. जिसके चलते यहां पर सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है. मतदान को लेकर जिला कलेक्टर द्वारा भी पुलिस अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अनेक चुनाव में लगे कर्मियों की बैठक भी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए. दौसा विधानसभा उपचुनाव में ऐसे मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं जिनमें सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. जिससे की अधिकारी पूरी गतिविधि पर नजर रख सकेंगे.
गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाईएसपी रंजीता ने बताया कि मतदान केन्द्र पर एक पुलिस का जवान, एक होमगार्ड जवान, सीआरपीएफ के जवान, आरएसी के जवान, आरएसएस के जवान, आईवीपी के जवान, वहीं मतदान केंद्रों के बाहर 35 मोबाइल पार्टी लगातार गस्त करेंगी और जो भी सूचना होगी उस पर तत्काल कार्रवाई होगी. एसपी रंजीता ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र पर गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी और मतदान केंद्र पर मौजूद पुलिस के जवान उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.
Tags: By election, Dausa news, Indian politics, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 11:45 IST