Dausa Murder News: सुबह नए मकान में शिफ्ट हुआ कपल, 15 मिनट में हुआ झगड़ा, बाहर निकली बीवी की लाश!

Last Updated:March 25, 2025, 12:00 IST
राजस्थान के दौसा में एक कपल की लड़ाई इस हद तक बढ़ गई कि इसका अंजाम बेहद खौफनाक हो गया. पति-पत्नी की इस लड़ाई में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल अस्पताल में भर्ती है.
नए मकान में जाते ही कपल की हो गई लड़ाई (इमेज- फाइल फोटो)
पति-पत्नी के बीच झगड़े होते रहते हैं. नोक-झोंक से भरे इस रिश्ते में अगर लड़ाइयां ना हो तो रिश्ता नीरस हो जाता है. लेकिन लड़ाइयों के बाद कपल के दिल फिर मिल जाते हैं और पहले से ज्यादा प्यार उसमें भर जाता है. हालांकि, दौसा में एक कपल के बीच हुई लड़ाई का ऐसा अंजाम नहीं हो पाया. कपल सुबह ही नए घर में शिफ्ट हुआ था. लेकिन शिफ्टिंग के दौरान उनके बीच ऐसी लड़ाई हुई कि दोनों ने चाकू से एक-दूसरे पर हमला कर दिया.
घटना दौसा के सिकराय कस्बे से सामने आया. यहां पति और पत्नी के बीच हुई लड़ाई का ऐसा अंजाम हुआ कि सब हैरान रह गए. मामूली बहस से शुरू हुई लड़ाई में बात इतनी बढ़ गई कि पति-पत्नी ने चाक़ू उठा लिया. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पति की हालत नाजुक बनी हुई है. आखिर क्या है पूरा मामला?
सुबह ही नए घर में हुए थे शिफ्टकपल की पहचान भीलवाड़ा के रहने वाले आजाद और अफसाना बानो के तौर पर हुई. अफसाना बानो सिकराय अस्पताल में एएनएम के पोस्ट पर तैनात थी. उनका ट्रांसफर हुआ था और वो सुबह ही नए घर में शिफ्ट हुए थे. सामान की शिफ्टिंग के दौरान उनका झगड़ा हुआ और और दोनों ने चाकू उठा लिया. पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर हालत में दोनों को ही अस्पताल में एडमिट करवाया गया जहां पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया.
15 मिनट का कलेशघटना की जानकारी देते हुए थानाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि कपल को नए घर में शिफ्ट हुए 15 ही मिनट हुए थे कि उनके बीच विवाद हो गया. सामान अंदर लाने को लेकर उनकी लड़ाई हुई थी. दोनों की लड़ाई की आवाज पड़ोसियों ने सुनी और उनके घर आए. अंदर दोनों को खून से लथपथ देखकर उन्होंने पुलिस को बुलाया. अस्पताल में पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया जबकि पति का इलाज चल रहा है.
First Published :
March 25, 2025, 12:00 IST
homerajasthan
सुबह नए मकान में शिफ्ट हुआ कपल, 15 मिनट में हुआ झगड़ा, बाहर निकली बीवी की लाश!