Dausa News: राजस्थान में बड़ा खुलासा! नकली घी बनाने की फैक्ट्री सील, मंत्री किरोड़ी ने कहा- ‘कड़ी कार्रवाई होगी’

Last Updated:November 03, 2025, 08:03 IST
Dausa News: दौसा जिले के महवा में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने देर रात दाऊजी मिल्क फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री पर छापा मारा. जांच में नकली घी, पाम ऑयल, यूरिया और कास्टिक सोडा मिले. फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली उत्पाद बनाए जा रहे थे. फैक्ट्री सील कर दी गई और पुलिस ने मालिकों की तलाश शुरू कर दी है.
दौसा में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री को कर दिया गया सील
आशिष कुमार शर्मा/दौसा. राजस्थान के दौसा जिले के महवा इलाके से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार देर रात एक दूध, पनीर और घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा. यह फैक्ट्री दौसा-भरतपुर की सीमा पर स्थित दाऊजी मिल्क फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से संचालित हो रही थी. कार्रवाई के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीताराम, पुलिस प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही.
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने फैक्ट्री के अंदर बने उत्पादों की गहन जांच की और फैक्ट्री में भारी मात्रा में नकली घी बनाने के प्रमाण मिले. फैक्ट्री में नकली घी बनाने के लिए उपयोग होने वाला पाम ऑयल, यूरिया और कास्टिक सोडा जैसे खतरनाक केमिकल भी बरामद किए गए हैं. जांच में पाया गया कि यहां आगरा से नकली दूध मंगवाया जाता था, जिसे रासायनिक प्रक्रियाओं के जरिए घी और पनीर में बदल दिया जाता था.
15 से अधिक ब्रांडों की पैकिंग सामग्री और पाउच जब्त
फैक्ट्री के अंदर जांच के दौरान दो टैंकर नकली घी और कई ड्रम रासायनिक पदार्थ मिले. फूड इंस्पेक्टरों ने मौके से दूध, घी और केमिकल के सैंपल एकत्रित किए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि यह फैक्ट्री लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रही थी. नकली घी को देश की नामी ब्रांड कंपनियों के पैकिंग रैपर लगाकर बेचा जा रहा था. मौके से करीब 15 से अधिक ब्रांडों की पैकिंग सामग्री और पाउच जब्त किए गए हैं. मंत्री मीणा ने बताया कि इस फैक्ट्री में तैयार घी और दूध से बनी नकली उत्पाद बाजारों में बड़े स्तर पर सप्लाई किए जा रहे थे. मौके पर ही संदिग्ध घी के टैंकर खाली करवाए गए और फैक्ट्री में मौजूद पाम ऑयल व अन्य रसायन सीज कर दिए गए.
फैक्ट्री को कर दिया गया सील
जानकारी के अनुसार, मार्च महीने में भी इसी फैक्ट्री पर राज्य स्तरीय खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कार्रवाई की थी, लेकिन इसके बावजूद अवैध उत्पादन का काम दोबारा शुरू कर दिया गया था. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि ऐसे खाद्य उत्पाद बनाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी और किसी को भी आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. फिलहाल फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और पुलिस ने मालिक व प्रबंधन से जुड़े लोगों की तलाश शुरू कर दी है. देर रात करीब सवा 11 बजे शुरू हुई यह छापेमारी कार्रवाई आधी रात तक चली, जिसमें भारी मात्रा में नकली घी, पाम ऑयल और पैकिंग सामग्री बरामद की गई. प्रशासन का कहना है कि सैंपल रिपोर्ट आने के बाद दूध उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
November 03, 2025, 08:03 IST
homerajasthan
15 ब्रांडों के नाम से बेचा जा रहा था नकली घी, मंत्री किरोड़ी ने किया भ्ंडाफोड़



