Dausa News: दौसा में बिजली की नो टेंशन! खेतों में सिंचाई भी होगी और रोजगार भी मिलेगा, जानें कैसे

Last Updated:March 21, 2025, 13:30 IST
अब दौसा में किसानों को बिजली की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा और वह सिंचाई भी आसानी से कर सकेंगे. दरअसल टोरडा गांव में सोलर प्लांट लगने से जहां एक ओर किसानों को फायदा होगा, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों को रो…और पढ़ेंX

सोलर प्लांट
दौसा:- किसानों को सिंचाई के लिए बिजली कटौती की समस्या से राहत दिलाने के लिए टोरड़ा गांव में सोलर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. यह प्लांट करीब 10 बीघा भूमि पर तैयार हो रहा है, जिससे प्रतिदिन 7,000 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इस बिजली का उपयोग टोरड़ा, फर्राशपुरा, डेरा और राणोली में स्थित जीएसएस (ग्रिड सब-स्टेशन) पर किया जाएगा, जिससे किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध हो सकेगी.
अधिशासी अभियंता ने दी जानकारीबिजली विभाग के अधिशासी अभियंता तेज सिंह ने बताया, कि करीब 7 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा यह सोलर प्लांट जल्द ही चालू होगा. पहले किसानों को रात के समय खेतों में पानी देना पड़ता था, लेकिन अब वे दिन में ही आसानी से सिंचाई कर सकेंगे. बिजली कटौती की समस्या को दूर करने के लिए राइजिंग राजस्थान योजना के तहत शोलेस इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इस सोलर प्रोजेक्ट को विकसित किया जा रहा है. उन्होंने बताया, कि 100 टेबलों पर करीब 3,000 सोलर प्लेट्स लगाई गई हैं.
स्थानीय लोगों को मिला रोजगारवहीं इस बारे में भरत लाल मीणा ने बताया, कि निर्माण कार्य लगातार 10 दिनों से चल रहा है और सोमवार तक इसे चालू कर दिया जाएगा. इस सोलर प्लांट के निर्माण से सैकड़ों लोगों को अस्थायी रोजगार मिला है, जबकि 10 लोगों को 25 सालों के लिए स्थायी रोजगार दिया गया है. इससे क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या भी कम होगी और स्थानीय लोगों को बेहतर अवसर मिलेंगे.
ऊर्जा संरक्षण में दौसा की बड़ी उपलब्धिइसके अलावा, ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के दौसा स्टेशन को ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा शून्य प्लस अवार्ड प्रदान किया गया है. यह सम्मान उत्तर पश्चिम रेलवे और राजस्थान में पहली बार किसी स्टेशन को मिला है. अगर यह सोलर प्लांट सुचारू रूप से संचालित होता रहा तो, किसानों को दिन में बिजली मिलेगी, सिंचाई आसान होगी और बिजली विभाग को भी लाभ होगा. इससे सिकराय उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति की स्थिति पहले से बेहतर होने की उम्मीद है.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
March 21, 2025, 13:30 IST
homeagriculture
दौसा में बिजली की नो टेंशन! खेतों में अब सिंचाई भी होगी, रोजगार भी मिलेगा



