Rajasthan
Dausa News : लालसोट में बेकाबू हुए डंपर ने कई बाइक सवार और राहगीरों को कुचला, 3 की मौत, मच गई अफरातफरी

दौसा. दौसा जिले के लालसोट में आज बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. लालसोट शहर में एक डंपर बेकाबू हो गया. उसके बाद डंपर ने वहां भारी गदर मचा दिया. बेकाबू डंपर ने कई बाइक सवारों और राहगीरो को कुचल डाला. डंपर के नीचे कुचले जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. मृतकों में बाइक सवार और राहगीर शामिल हैं. हादसे के बाद बाजार में हड़कंप मच गया. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. भीड़ जबर्दस्त तरीके से आक्रोशित हो रखी है. वह पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.
FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 12:49 IST