Dausa news: पति गया था ‘चील्ड’ कोल्ड ड्रिंक लाने, पीछे से परिचित ने पत्नी के साथ कर डाला बड़ा कांड, देखकर उड़ गए होश

Last Updated:April 27, 2025, 09:52 IST
Dausa Latest News : दौसा जिले में एक महिला के साथ रेप का सनसनीखेज केस सामने आया है. यह महिला अपने पति के साथ रुपये की उगाही करने गई थी. वहां आरोपी ने उसके पति को चक्करघनी कर कोल्ड ड्रिंक लेने भेज दिया. पीछे से …और पढ़ें
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
हाइलाइट्स
दौसा में महिला के साथ रेप का मामला सामने आया.आरोपी ने पति को कोल्ड ड्रिंक लेने भेजकर वारदात की.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू की.
दौसा. दौसा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शख्स रुपये की उगाही करने गया था. इस दौरान उसे रकम तो नहीं मिली बल्कि जिस शख्स को रुपये उधार दिए थे उसके बेटे ने उसकी पत्नी से रेप कर डाला. दोनों ही घटनाओं से पीड़ित सदमे में आ गया और रोता बिलखता पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है.
पुलिस के अनुसार यह वारदात दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा थाने इलाके में सामने आई है. पीड़ित ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ रेप का नामजद केस दर्ज कराया है. सवाई माधोपुर निवासी पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी सुमित वर्मा ने उसकी पत्नी के साथ 24 अप्रैल की शाम करीब 7.30 से 8 बजे के बीच कार में रेप किया. बाद में उसे बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गया.
आरोपी रुपये नहीं लौटा रहा थापीड़ित के मुताबिक उसने आरोपी सुमित वर्मा के पिता ने उसे बैंक में चपरासी की नौकरी लगवाने के नाम पर उससे दो साल पहले एक लाख रुपये लिए थे. लेकिन उसने ना तो नौकरी लगवाई और ना ही रुपये लौटाए. कुछ दिनों बाद आरोपी के पिता की मौत हो गई. पिता की मौत के बाद उसने उसके बेटे सुमित से एक लाख रुपये मांगे. लेकिन वह भी रुपये देने में आनाकानी करने लग गया. इस पर उसने फिर से सुमित से बात की. सुमित ने उसे 24 अप्रैल को रुपये लेने के लिए बुलाया. इस पर वह अपनी पत्नी और साले के साथ उससे रुपये लेने गया था.
आरोपी ने पीड़ित और उसके भाई को कोल्ड ड्रिंक लेने भेज दियावहां आरोपी बोला बैठकर बात करते हैं. लेकिन पहले कुछ ठंडा पीते हैं. यह कहकर सुमित ने उसे और उसके साले को कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए भेज दिया. उसके बाद सुमित ने पीछे से उसकी पत्नी से कार में रेप किया और फरार हो गया. वे कोल्ड ड्रिंक लेकर लौटे तो उसे पत्नी बदहवास हालत में मिली. पूछने पर उसने बताया कि तुम्हारे जाती ही सुमित उस पर टूट पड़ा और रेप किया. घटना के बारे में सुनते ही उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई और वह सीधा पुलिस थाने पहुंचा. पुलिस ने पीड़ित को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है लेकिन उसका अभी तक सुराग नहीं लग पाया है.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
April 27, 2025, 09:52 IST
homerajasthan
पति गया था कोल्ड ड्रिंक लाने, पीछे से परिचित ने पत्नी के साथ कर दिया कांड