Dausa News: 50 घंटे बाद भी बाहर नहीं आया नन्हा आर्यन, अब बस एक ही उम्मीद, दुआओं के साथ एक झलक पाने को बेताब लोग
दौसा. दौसा में बोरवेल में गिरे आर्यन को 46 घंटे से अधिक का समय गुजर गया है. जिसे सुरक्षित निकालने का प्रयास अभी भी चल रहा है. वहीं पाइलिंग मशीन द्वारा बोरवेल से कुछ दूरी पर एक नए गड्ढे की खुदाई की जा रही है. ऐसे में मशीन द्वारा अब तक करीब 120 फीट के करीब खुदाई की जा चुकी है. वहीं 150 फीट तक खुदाई का कार्य किया जाएगा.
एनडीआरफ कमांडेंट योगेश कुमार ने बताया कि खुदाई का कार्य पूरा होने के बाद गड्ढे की फिनिशिंग की जाएगी. इसके बाद एनडीआरएफ के जवानों को पीपी किट पहनाकर 150 फीट गहरे गड्ढे में उतारा जाएगा. वहीं जवानों द्वारा आर्यन तक पहुंचने के लिए गड्ढे से बोरवेल तक एक टनल बनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि गड्ढे में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वाटर लेवल बढ़ने की संभावना है.
मशीन में आई खराबीयोगेश कुमार ने बताया कि पाइलिंग मशीन के द्वारा खुदाई के बाद कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा. लेकिन पूरी तरह सावधानी बरतने के बाद ही जवानों को नीचे उतारा जाएगा. हालांकि, उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन कितने समय में सफल होगा, इसकी जानकारी नहीं दी है. उन्होंने बताया कि मशीन में तकनीकी खामी की वजह से करीब 5 घंटे से बचाव का कार्य बंद पड़ा हुआ है अब उम्मीद इसी ही मशीन की खुदाई पर टिकी हुई है.
एक झलक पाने बड़ी संख्या में पहुंचे रहे लोगसोमवार करीब 4:00 बजे 5 वर्षीय मासूम बोरवेल में गिरा था जिसके बाद ही बचाव कार्य किया जा रहा है लेकिन मासूम अब तक बाहर नहीं निकल पाया है अब दौसा जिले हजारों लोग यहां मासूम की एक झलक पाने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं लालसोट विधायक रामविलास मीणा, दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार भी मौके पर मौजूद हैं और लगातार बच्चे के हलचल के बारे में जानकारी ले रहे हैं.
Tags: Dausa news, Local18, Rajasthan latest news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 17:57 IST