दौसा: 3 दिन से बारिश का दौर जारी, रुक-रुक कर हो रहे बरसात से किसान परेशान
दौसा/ पुष्पेन्द्र मीना: जिले में विदाई से पूर्व मानसून ने गुरुवार को कई गांवों में बारिश की बौछार की, जिससे फसलें भीग गईं. हालांकि, इस बारिश से किसानों को अधिक नुकसान उठाना पड़ा है, क्योंकि इस समय फसल की कटाई चल रही है. बारिश ने किसानों में चिंता की लहर दौड़ा दी है, खासकर उन खेतों में जहां फसलें कट चुकी हैं.
बारिश का दौरबुधवार रात से जिले में बूंदाबांदी शुरू हुई, जो शुक्रवार दोपहर तक रुक-रुक कर चलती रही. इस दौरान महुआ क्षेत्र में हल्की बारिश हुई. बुधवार को दोपहर बाद से बारिश का सिलसिला जोरदार शाम तक चला, जिसके बाद गुरुवार को भी दिनभर बारिश जारी रही.
खेतों में फसलें कटी हुईजिले के अधिकांश खेतों में फसलें कटी हुई रखी गई हैं और बारिश के कारण इन फसलों के खराब होने की आशंका बनी हुई है. हाल ही में किसानों ने बाजरे और तिल की फसल की कटाई की है. महिला किसान सुमन देवी ने बताया कि बाजरे की फसल की कटाई के लिए मजदूरों को प्रतिदिन 400 से 450 रुपए दिए जा रहे हैं. लेकिन जब बारिश होती है, तो मजदूर काम करना बंद कर देते हैं.
बारिश के आंकड़ेजल संसाधन विभाग के अनुसार, विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के आंकड़े इस प्रकार हैं:– बहरावण्डा और सिकराय: 11 मिमी– दौसा: 8 मिमी– मंडावर और भांडारेज: 7 मिमी– बसवा: 8 मिमी– रामगढ़ पचवारा: 5 मिमी
इस बारिश के कारण किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आया है.
फसलें पानी में तैर रही हैंकिसान रामकिशोर मीणा ने बताया कि बारिश का पानी खेतों में भर गया है, जिससे बाजरे की बाल पानी में तैरने लगी हैं. कुछ किसानों के लिए बाल अंकुरित भी हो गई हैं, जिससे बाज़ार में मूल्य कम होने की आशंका है. इससे छोटे से लेकर बड़े किसानों तक हजारों रुपए का नुकसान हो रहा है.
मंडी में अवकाश की घोषणादौसा कृषि उपज मंडी के व्यापार एसोसिएशन ने 27 से 29 सितंबर तक अवकाश की घोषणा की है. मंत्री मुरारी धोंकरिया ने किसानों से 30 सितंबर को मंडी में आने की अपील की है, क्योंकि बारिश की संभावना के चलते कामकाज बंद रहेगा.
Tags: Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 19:29 IST