Dausa UpChunav 2024 : दौसा उपचुनाव, बिजली पानी और कानून व्यवस्था का बड़ा मुद्दा, जानें समीकरण
दौसा : दौसा विधानसभा में उप चुनाव चल रहे हैं पांचवें दिन भी यहां एक नामांकन दाखिल हुआ है. अब तक दौसा विधानसभा उपचुनाव में दो नामांकन निर्दलीय के रूप में आ चुके हैं. राजनीतिक बड़ी पार्टियों के द्वारा अभी तक बीजेपी पार्टी ने ही अपने उम्मीदवार जगमोहन मीणा को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस पार्टी का अभी तक इंतजार किया जा रहा है. जब चुनाव को लेकर हमारी टीम के द्वारा पत्रकारों से वार्ता की तो उन्होंने अनेक प्रकार के मुद्दे बताएं जो चुनाव के दौरान हैवी रहने वाले हैं.
बिजली पानी और भ्रष्टाचार का रह सकता है मुद्दापत्रकार विनोद पाराशर में बताया की दौसा में पानी का मुद्दा सबसे बड़ा रहेगा तो दूसरा रहेगा कानून व्यवस्था और फिर तीसरा भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार का मुद्दा भी रहेगा. दौसा में पानी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने ईआरसीपी योजना भी लागू कर दी गई है. लेकिन यहां के अधिकतर बांधों को उसमें जोड़ा नहीं गया है और दौसा जिले के बांधों को नहीं जोड़ने को लेकर भी लोगों में नाराजगी झलक रही है. इस 10 महीने के कार्यकाल में नाराजगी सामने भी आ चुकी है अभी विधानसभा को लेकर जो उपचुनाव होने जा रहे हैं. इस चुनाव में भी कई प्रकार के अलग-अलग गुट हो चुके हैं.
बिजली पानी का मुद्दा दौसा चुनाव में अहम रहने वाला हैलोकसभा चुनाव के बाद में उपचुनाव है तो यहां पर हमेशा लोकल मुद्दे काम करते हैं यहां की जनता लोकल मुद्दों को लेकर ही वोट करती है. अबकी बार जो चुनाव है तो राज्य में भी बीजेपी पार्टी की सरकार है राजस्थान में भाजपा पार्टी की सरकार को लगभग 10 महीने हो गए हैं. लेकिन इस कार्यकाल में प्रमुख समस्या रही है दौसा मुख्यालय पर बिजली और पानी की बहुत कमी देखने को मिली है. दोसा की जनता लाइट को लेकर काफी परेशान है वह पानी को लेकर काफी समय से परेशानी हो रही है यह चुनाव के दौरान बड़ा मुद्दा रहा है. बीजेपी उपचुनाव में नरेंद्र मोदी का चेहरा सामने रखकर चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ने वाली है.
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 15:16 IST