Dausa Upchunav 2024 : कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भाई की राह कर रहे आसान
दौसा : राजस्थान में दौसा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. चुनाव जीतने के लिए दोनों पार्टियों के नेताओं द्वारा जनता से लगातार संपर्क किया जा रहा है. मंत्री, विधायक और बड़े नेता समाज के लोगों के बीच जाकर समर्थन की अपील कर रहे हैं. दौसा में कई बड़े नेताओं ने डेरा डाला हुआ है, जहां वे जनसभाएं कर जनता से अपने पक्ष में वोट देने का आग्रह कर रहे हैं.
किरोड़ी लाल मीणा की लोकप्रियता पर भरोसादौसा में आयोजित गुर्जर समाज के सम्मेलन में राजस्थान सरकार के मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की तारीफ करते हुए कहा कि वे हमेशा गरीबों, पीड़ितों और जरूरतमंदों की मदद के लिए खड़े रहते हैं. वे न्याय दिलाने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए संघर्ष करते हैं, जिसके कारण जनता का विश्वास उनके परिवार पर कायम है. बेढम ने कहा कि अगर किरोड़ी लाल मीणा के परिवार से कोई चुनाव लड़ता है, तो जनता उन्हें अपना समर्थन ज़रूर देगी.
जगमोहन मीणा: भाजपा के उम्मीदवारइस उपचुनाव में भाजपा ने अपने उम्मीदवार के रूप में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिया है. जगमोहन मीणा पहले भी सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं और आरएएस अधिकारी रह चुके हैं. हालांकि, राजनीतिक कारणों से उन्होंने समय से पहले ही अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया और अपने भाई किरोड़ी लाल मीणा के साथ काम करने लगे.
कांग्रेस-भाजपा का सीधा मुकाबलादौसा उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के नेता क्षेत्र में सक्रिय हैं. कांग्रेस के सांसद मुरारी लाल मीणा लगातार अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनसभाएं कर रहे हैं. साथ ही, कांग्रेस के अन्य बड़े नेता भी दौसा पहुंचकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं, जिससे यह उपचुनाव बेहद रोचक हो गया है.
Tags: Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 10:49 IST