Dausa upchunav: दौसा की धरती को भाजपा और कांग्रेस ने देवनागरी से दुष्ट नगरी बनाया, 7 तारीख को हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
दौसा. राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं जिसके चलते अब दौसा सीट पर राजस्थान के सारे बड़े नेताओं की नजर टिकी हुई है. दौसा विधानसभा हॉट सीट बन गई है जिसके चलते यहां कांग्रेस के बड़े नेता भी आ रहे हैं तो बीजेपी के बड़े नेता भी यहां डेरा जमाए बैठे हैं. इन्हीं के बीच निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना दांव पेच लगा रहे हैं उनका कहना है कि हमारे टक्कर में बीजेपी कांग्रेस नहीं है.
निर्दलीय प्रत्याशी मक्खन लाल मीणा से लोकल 18 के संवाददाता के द्वारा बात की गई तो उन्होंने बताया कि दौसा में सबसे पहले पानी की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाएगा. उनका कहना है कि यहां के नलों में पानी 15-20 दिन में एक बार आता है, और वह भी खारा होता है. दौसा की सिविल लाइन क्षेत्र में पानी इतना खारा है कि दूसरे गांवों से पानी के टैंकर लाकर घरेलू कामकाज किया जाता है. मीणा ने इसे सबसे बड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि पानी की उचित व्यवस्था होते ही शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि बच्चों के लिए यहां शिक्षा की सुविधाएं भी ठीक नहीं हैं.
यहां के नेताओं ने देव नगरी को दुष्ट नगरी बना दियानिर्दलीय प्रत्याशी मक्खन लाल मीणा का कहना है कि दौसा देवनागरी के नाम से विख्यात है लेकिन यहां के क्षेत्रीय नेताओं के द्वारा दौसा को देवनागरी के बजाय दुष्ट नगरी बना दिया है. दौसा के पहाड़ों के नीचे बड़े-बड़े महात्मा और बड़े-बड़े संतों के द्वारा तप किया था लेकिन दोनों पार्टी नेताओं ने दुष्ट नगरी बना दिया है.
अगर विधायक बना तो यह करुंगा कामउन्होंने कहा कि मैं अगर विधायक बनता हूं तो दौसा में न्याय रूपी काम करूंगा. दौसा में पानी की व्यवस्था करूंगा, दौसा के विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के लिए भी कई व्यवस्थाएं करूंगा. बीमार लोगों के लिए अस्पताल में उत्तम व्यवस्था की जाएगी, आवारा गायों के लिए गौशाला का निर्माण किया जाएगा. दौसा में हो रहे अपराध पर भी लगाम लगाने का कार्य है किया जाएगा, जिससे दौसा की जनता किसी भी प्रकार से कोई परेशानी से नहीं गुजरे.
7 तारीख को हेलीकॉप्टर से करेंगे प्रचारमक्खन लाल मीणा ने बताया कि वह दौसा विधानसभा क्षेत्र के पहले उम्मीदवार होंगे जो हेलीकॉप्टर से दौसा विधानसभा पर पुष्प वर्षा करेंगे. 7 नवंबर को 11 हेलीकॉप्टर से निर्दलीय प्रत्याशी रवाना होंगे जो पुष्प वर्षा कर मालावास स्थित प्याली माता के दर्शन कर जनसभा को संबोधित करेंगे.
बीजेपी और कांग्रेस के नेता झूठ बोलते हैंउनका कहना है कि कांग्रेस और बीजेपी के नेता झूठ बोलकर जीत हासिल करना चाहते हैं. मेरे द्वारा जो भी घोषणा और कार्य किए गए हैं बिना पद के कार्य किए गए हैं. आपसे पहले मेरे द्वारा सवाई माधोपुर में 1100 धर्म की बेटियां बनाकर शादी की गई है. बेरोजगारों को रोजगार भी मेरे द्वारा दिलवाया गया है मेरे द्वारा पुण्य के कार्य करवाए गए हैं जिसमें गौशाला खोलने उनके लिए पानी की व्यवस्था करना और अगर मैं विधायक बना तो दौसा की धरती को देवनागरी बना दूंगा.
Tags: By election, Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 07:37 IST