Dausa Upchunav: भाई के लिए भिखारी बने मंत्री किरोड़ीलाल! घर-घर जाकर दरवाजों पर दी दस्तक
दौसा. दौसा उपचुनाव का दंगल अपना रोचक होता जा रहा है. दौसा से बीजेपी से चुनाव मैदान में उतरे भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा के कारण यह सीट बेहद चर्चा में है. यहां अपने भाई को जीताने के लिए मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भिखारी बन गए! उन्होंने बाकायदा अपने हाथ में कमंडल लेकर गले में वोट भिक्षाम देही की तख्ती भी डाल ली. बाद में घर-घर दस्तक देकर वोट मांगे. किरोड़ीलाल मीणा का यह अवतार सोशल मीडिया में छाया हुआ है.
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा गुरुवार शाम को दौसा के सैंथल मोड़ इलाके में वोट मांगने पहुंचे तो उनके हाथ में कमंडल और गले में भिक्षाम देही की पट्टीका थी. इस दौरान किरोड़ीलाल मीणा घर-घर जाकर उनके दरवाजों पर भिक्षाम देही-भिक्षाम देही बोल रहे थे. वे अपने भाई भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा को वोट देने की अपील कर रहे थे. किरोड़ीलाल मीणा का यह अनूठा अंदाज आकर्षण का केंद्र रहा.
किरोड़ीलाल हर तबके को साधने की कोशिश कर रहे हैंकिरोड़ीलाल मीणा जैसे सैंथल मोड़ पर पहुंचे तो वहां उनका भव्य स्वागत किया गया. मीणा पर जेसीबी से फूल बरसाए गए. उसके बाद किरोड़ीलाल मीणा के सैकड़ों समर्थक इस भिक्षाम देही कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के घर-घर पहुंचे और बीजेपी के लिए वोट मांगे. मीणा अपने भाई को जीतने के लिए अनूठे अंदाज मे नजर आ रहे हैं. वे यहां हर तबके को साधने की कोशिश कर रहे हैं.
दौसा में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर हैइस दौरान किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि लोकतंत्र में वोट मांगने वाला भिखारी होता है. इसीलिए घर-घर जाकर भिक्षाम देही बोलकर वोट देने की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में भाजपा को अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है. मीणा ने दावा किया कि दौसा में बीजेपी जीत का परचम लहराएगी. कांग्रेस ने यहां जगमोहन का मुकाबला करने के लिए डीसी बैरवा को चुनाव मैदान में उतार रखा है. दौसा में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है.
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 11:43 IST