Dausa Villagers Palki Protest at Collectorate

Last Updated:October 10, 2025, 16:58 IST
Dausa: दौसा में गादरवाड़ा ब्राह्मण गांव के ग्रामीणों ने ठाकुर जी की मूर्ति को पालकी में बैठाकर कलेक्ट्रेट पहुँचे. उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन दिया और रास्ता विवाद तथा अतिक्रमण की समस्या का समाधान माँगा. प्रशासन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
ख़बरें फटाफट
दौसा. दौसा जिला मुख्यालय पर गुरुवार को एक धार्मिक और अनूठा प्रदर्शन चर्चा का विषय बना. बांदीकुई उपखंड के गादरवाड़ा ब्राह्मण गांव के ग्रामीण अपनी माँगों को मनवाने के लिए ठाकुर जी की मूर्ति को पालकी में बैठाकर कलेक्ट्रेट पहुँचे. कलेक्टर कार्यालय के बाहर ग्रामीणों ने भजन गाए, झालर बजाई और कलेक्टर चेंबर के सामने ठाकुर जी की मूर्ति स्थापित कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
ग्रामीणों ने बताया कि वे लंबे समय से रास्ता विवाद और सिवाय चक भूमि पर अतिक्रमण की समस्या से परेशान हैं. कई बार कलेक्टर, एसडीएम और अन्य अधिकारियों को शिकायतें देने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं हुआ. इससे नाराज़ ग्रामीणों ने भगवान ठाकुर जी को साक्षी मानकर प्रशासन से न्याय के लिए पुकार लगाई.
प्रदर्शन का नेतृत्व हरिमोहन पुजारी और विनोद सैनी ने किया. उन्होंने कहा कि सिवाय चक की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है, साथ ही कई दशकों से चले आ रहे आम रास्ते को बंद कर दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन का रास्ता बंद हुआ है, वह पुजारियों की जमीन है और ठाकुर जी की पूजा के एवज में दान में दी गई थी.
ज्ञापन और प्रशासन का आश्वासनग्रामीणों ने एडीएम रामस्वरूप चौहान को ज्ञापन दिया, जिसमें उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी की.
हरिमोहन पुजारी, ग्रामीण ने अपनी बात रखते हुए कहा, “हमने प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब ठाकुर जी की मदद से अपनी मांगों को सुना रहे हैं.” यह अनूठा प्रदर्शन न केवल अपनी समस्याओं को उठाने का एक तरीका था, बल्कि ग्रामीण आस्था और प्रशासन से न्याय की उम्मीद का भी प्रतीक था.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
October 10, 2025, 16:58 IST
Dausa: ठाकुरजी की पालकी लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे ग्रामीण, झालर बजाई, भजन गाए