डेविड वॉर्नर करने जा रहे डेब्यू… पीएसएल में जमाएंगे धाक, आईपीएल से कम या ज्यादा होगी सैलरी

Last Updated:April 12, 2025, 16:59 IST
आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे डेविड वॉर्नर पीएसएल में आज डेब्यू करेंगे. वॉर्नर कराची किंग्स की ओर से पाकिस्तान सुपर लीग में खेलेंगे. उन्हें इस टीम का कप्तान बनाया गया है. वॉर्नर पीएसएल 2025 में प्लेटिनम कैटेगरी …और पढ़ें
डेविड वॉर्नर पीएसएल में आज डेब्यू कर रहे हैं.
हाइलाइट्स
डेविड वॉर्नर आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे वॉर्नर को कराची किंग्स ने पीएसएल में अपने साथ जोड़ा है वॉर्नर पहली बार पीएसएल में खेल रहे हैं
नई दिल्ली. डेविड वॉर्नर टी20 क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. वह दुनिया भर में घुमकर टी20 लीग खेलते हैं. आज वह पाकिस्तान सुपर लीग में डेब्यू करने जा रहे हैं. पीएसएल में वह कराची किंग्स की ओर से खेलेंगे. इस टीम की वॉर्नर कप्तानी करेंगे. 38 वर्षीय वॉर्नर इस बार आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. जिसके बाद उन्होंने पीएसएल में खेलने का रुख किया. बाएं हाथ के इस पूर्व विस्फोटक ओपनर ने इससे पहले आईपीएल में खूब धूम मचाई थी. पीएसएल और आईपीएल में वॉर्नर की सैलरी दोनों लीगों के बीच वित्तीय अंतर को दिखाती है. टी20 क्रिकेट में वॉर्नर ने अब तक 12913 रन बनाए हैं जिसमें 8 शतक और 108 अर्धशतक शामिल है. वॉर्नर 399 टी20 मैच खेल चुके हैं.
डेविड वॉर्नर (David Warner) पीएसएल में प्लेटिनम कैटेगरी में शामिल हैं. जहां उन्हें लगभग $300,000 (करीब 2.6 करोड़) मिलेंगे. यह पीएसएल में सबसे ऊंची सैलरी ब्रैकेट है. दूसरी ओर वॉर्नर की आईपीएल सैलरी 2024 के उनके आखिरी सीजन में 6.25 करोड़ थी, जो उनकी पीएसएल सैलरी से दोगुनी से भी ज्यादा है. वॉर्नर जब प्रचंड फॉर्म में थे तब वह आईपीएल 2019-2021 के दौरान प्रति सीजन 12.5 करोड़ कमाते थे.
वो स्टार क्रिकेटर… जिसकी पत्नी चलाती है जूस की दुकान, बनारस से है खास कनेक्शन
वॉर्नर आईपीएल के लीजेंड हैंडेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं. साल 2009 में अपने डेब्यू के बाद से वॉर्नर ने 184 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.63 की औसत और 140.58 की स्ट्राइक रेट से 6565 रन बनाए हैं. उन्होंने 4 शतक और 60 अर्धशतक बनाए हैं.
डेविड वार्नर ने आईपीएल में 3 बार ऑरेंज कैप जीतीआईपीएल में डेविड वॉर्नर का बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर 126 रन है, जो उनकी गेंदबाजों पर हावी होने की क्षमता को दर्शाता है. उन्होंने 601 चौके और 216 छक्के जड़े हैं. वॉर्नर ने आईपीएल में 3 बार (2015, 2017, और 2019) ऑरेंज कैप जीती है, जो एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दी जाती है. एक कप्तान के रूप में वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में पहला आईपीएल खिताब दिलाया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 12, 2025, 16:59 IST
homecricket
वॉर्नर करने जा रहे डेब्यू, PSL में जमाएंगे धाक, IPL से कम या ज्यादा है सैलरी