Day of Supreme judgment on Politics of Maharashtra: 7 petitions | महाराष्ट्र के रण पर ‘सुप्रीम’ फैसले का दिन: 7 याचिकाओं में 7 अहम बिंदुओं पर होना है सुनवाई
आज महाराष्ट्र ही नहीं पूरे देश की नजर सुप्रीम कोर्ट के सामने आने वालीं 7 याचिकाओं पर टिकी है। महाराष्ट्र की राजनीति पर सुप्रीम कोर्ट कोई अहम फैसला दे सकता है, जिससे पूरे महाराष्ट्र की राजनीति दिशा तय हो सकती है।
जयपुर
Updated: July 11, 2022 10:13:54 am
सुप्रीम कोर्ट आज महाराष्ट्र में हालिया राजनीतिक संकट के संबंध में 7 याचिकाओं पर सुनवाई करने जा रहा है। इन याचिकाओं मेंउद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के शिंदे खेमे के विधायकों को अयोग्यता नोटिस से लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा 30 जून को शिंदे गुट और भाजपा के गठबंधन को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के फैसले तक के मुद्दे शामिल हैं…यहां हम आपको बता रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के समक्ष याचिकाओं की कौन सी याचिकाओं की सूची होगी…

Verdict of SC on Maharashtra Today : महाराष्ट्र के रण पर ‘सुप्रीम’ फैसले का दिन
- – महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के खेमे ने उद्धव ठाकरे खेमे द्वारा अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल का नेता और सुनील प्रभु को मुख्य सचेतक के रूप में नियुक्त करने को चुनौती दी है।
- -शिंदे खेमे ने 16 बागी विधायकों के खिलाफ कथित तौर पर पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने के आरोप में तत्कालीन डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल द्वारा जारी अयोग्यता नोटिस को भी चुनौती दी है।
- – शिंदे खेमे ने जिरवाल के खिलाफ याचिका दायर कर कहा है कि चूंकि वह अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे हैं, इसलिए वह अयोग्यता नोटिस जारी नहीं कर सकते।
- – शिवसेना महासचिव सुभाष देसाई ने राज्यपाल बी एस कोश्यारी के फैसले शिंदे गुट को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के फैसले को चुनौती दी है।
- – एकनाथ शिंदे को शिवसेना विधायक दल के नेता और भरत गोगावाके को सचेतक के रूप में मान्यता देने के विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के फैसले के खिलाफ ठाकरे खेमे ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
- -सुनील प्रभु ने 16 बागी विधायकों को उनके खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही पर अंतिम निर्णय होने तक निलंबित करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
- -प्रभु ने एमवीए सरकार को 30 जून को फ्लोर टेस्ट के माध्यम से बहुमत साबित करने के कोश्यारी के आदेश को भी चुनौती दी है।
अगली खबर