Entertainment

शाहरुख खान की फिल्म स्वदेस के सेट पर दया शंकर पांडे ने किया खुलासा.

नई दिल्ली. सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘स्वदेस’ साल 2004 में रिलीज हुई थी. इसकी कहानी ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया था. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में खरी नहीं उतरी, लेकिन आज की तारीख में ‘स्वदेस’ कल्ट क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. हाल ही में ‘स्वदेस’ में काम कर चुके दया शंकर पांडे ने बताया कि उन्होंने शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को बाइक से गिरा दिया था.

यूट्यूब चैनल फ्राइडे टॉकीज के साथ इंटरव्यू में दया शंकर पांडे ने स्वदेस सेट पर शाहरुख खान से जुड़ा एक डरावना किस्सा बताया जिसने उन्हें हिलाकर रख दिया. उन्होंने यहां तक सोचा कि यह घटना उनके करियर को खत्म कर सकता है. शाहरुख खान की स्वदेस में दया शंकर पांडे ने मेलाराम का किरदार निभाया था.

एक्टर ने बताया पूरा किस्सादया शंकर पांडे ने बताया, ‘फिल्म में एक सीन है, जहां मैं शाहरुख खान को बिठाकर बाइक चलाता हूं. शाहरुख पीछे बैठे होते हैं. असलियत यह है कि मैं एक अच्छा राइडर नहीं हूं, लेकिन आशुतोष चाहते थे कि मैं स्कूटी चलाऊं, क्योंकि मुझे चलानी नहीं आती थी. मैंने सुझाव दिया कि मैं पीछे बैठ सकता हूं और शाहरुख इसे चला सकते हैं, लेकिन आशुतोष ने मना कर दिया.’

असमंजस में थे दया शंकर पांडेउन्होंने आगे बताया, ‘आशुतोष गोवारिकर ने कहा कि मुझे ही चलानी होगी. फिल्म में शाहरुख एक यूएस रिटर्न हैं, उन्हें गांव के बारे में कुछ नहीं पता, तो तुम्हें ही उन्हें गांव दिखाना होगा. आशुतोष सेट पर हिटलर जैसे होते हैं. मैंने उन्हें बताया कि काफी समय से मैंने बाइक नहीं चलाई है, तो उन्होंने कहा कि नहीं, मुझे पता है तुम कर लोगे. तुम्हारे पास कोई ऑप्शन नहीं है.’

काम न आई बाइक चलाने की प्रैक्टिसदबाव में आकर दया शंकर ने गांव के आस-पास बाइक चालने की प्रैक्टिस शुरू कर दी, लेकिन वह फिर भी अपनी क्षमता को लेकर असमंजस में थे कि क्या वह इसे ठीक से कर पाएंगे. लेकिन चीजें वैसी नहीं हुईं, जैसी उन्होंने सोची थी. जैसे ही उन्होंने बाइक चलानी की कोशिश की तो वह घबरा गए.

बाइक से गिर गए थे शाहरुख खानदया शंकर ने कहा, ‘आपको विश्वास नहीं होगा, बाइक सच में हवा में उड़ गई और शाहरुख को जमीन पर गिर गए. मैंने बाइक छोड़ दी और डर से कांपने लगा. मुझे लगा कि यह मेरे करियर का अंत है. सेट पर पूरा माहौल बदल गया था. यह वही समय था, जब शाहरुख खान पीठ दर्द की समस्या से जूझ रहे थे. उनके पास सेट पर हमेशा एक फिजियोथेरेपिस्ट होता था. मैं उन्हें देख रहा था, लेकिन मैं इतना डरा हुआ था कि उन्हें खड़ा होने में मदद भी नहीं कर पाया.’

अरमान मलिक ही नहीं, इस यूट्यूबर की भी है 2-2 पत्नी, प्राइवेट वीडियो बनाकर पिटवा चुके भद, ऐसी है इनकी लवस्टोरी

शाहरुख खान ने संभाला पूरा मामला उन्होंने बताया, ‘फिर वह खुद खड़े हुए और होकर मेरे पास आकर अपना हाथ मेरे कंधे पर रखा. उन्होंने चुपचाप कहा कि मुझे पता था कि तुम्हें बाइक चलानी नहीं आती. फिर वह तेजी से आशुतोष की ओर मुड़े और कहा कि आशु, चलो सीन लेते हैं. शाहरुख ने जब उन्हें रोका, तो आशुतोष ने मुझे घूरकर देखा और शाहरुख ने कहा कि क्या देख रहे हो? यह मेरी ही गलती थी, मैंने ही बैलेंस नहीं बना पाया.’

साल 2004 में रिलीज हुई थी ‘स्वदेस’गौरतलब है कि शाहरुख खान की ‘स्वदेश’ एक क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्म फिल्म है, जिसका डायरेक्शन आशुतोष गोवारिकर ने किया था. इस मूवी में शाहरुख खान ने एनआरआई साइंटिस्ट का किरदार निभाया था. गायत्री जोशी, राजेश विवेक और राजेश बलवानी जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा थे.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj