DC vs KKR Turning point: आखिरी 30 गेंदों में चाहिए थे 59 रन, सुनील नरेन के इस ओवर से पलटा मैच, बना टर्निंग पॉइंट

Last Updated:April 30, 2025, 00:07 IST
DC vs KKR IPL Turning point: सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया. दिल्ली की टीम 190 रन ही बना सकी. फाफ डुप्लेसिस ने 62 रन बनाए.
सुनील नरेन का ओवर टर्निग पॉइंट
नई दिल्ली: सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी के जादू से कोलकाता नाइटराइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में 29 अप्रैल की रात दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. इस हार के बावजूद दिल्ली की टीम 10 मैच में 12 अंक के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई है.
नाइटराइडर्स 10 मैच में नौ अंक के साथ सातवीं पोजिशन पर है. दिल्ली की पिछले चार मैच में यह तीसरी हार है. नाइटराइडर्स के 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 59 रन चाहिए थे. पारी का 16वां और अपना आखिरी ओवर फेंकने आए नरेन ने फाफ डुप्लेसिस को आउट कर मैच का रुख पलट दिया.
44 गेंद में 62 रन बना चुके फाफ डुप्लेसिस नरेन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर रिंकू को कैच दे बैठे, जिससे दिल्ली की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. इससे पहले सुनील नरेन ने इससे पहले एक ही ओवर में अक्षर पटेल (23 गेंद में 43 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (1) को आउट कर दिल्ली की कमर तोड़ी थी.
कोलकाता नाइटराइडर्स के 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम सुनील नरेन (29 रन पर तीन विकेट) और चक्रवर्ती (39 रन पर दो विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने नौ विकेट पर 190 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से डु प्लेसी और अक्षर के अलावा विपराज निगम (38 रन, 19 गेंद, पांच चौके, दो छक्के) ही 20 रन के आंकड़े को हार कर पाए.
इससे पहले नाइटराइडर्स के लिए अंगकृष रघुवंशी (44 रन, 32 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) और रिंकू सिंह (36 रन, 25 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) ने उम्दा पारियां खेली. सलामी बल्लेबाजों नरेन (27), रहमानुल्लाह गुरबाज (26) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (26) ने भी रन बनाए.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 29, 2025, 06:30 IST
homecricket
आखिरी 30 गेंदों में चाहिए थे 59 रन, सुनील नरेन का आखिरी ओवर बना टर्निंग पॉइंट