Road Accident: आंसू में बदल गई खिलखिलाहट, दोस्ती का ऐसा भयावह अंजाम देख लोग भी रह गए हैरान

जोधपुर: झालामंड क्षेत्र में दो लोगों की दोस्ती एक दर्दनाक हादसे में बदल गई. दोस्तों का सड़क पर हंसी-मजाक करना उनको ही भारी पड़ गया. अचानक भागते हुए सड़क पर आने के दौरान युवक बोलेरो कैम्पर की चपेट में आ गया. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
भागते-भागते सड़क पर मजाक पड़ा भारीजानकारी के अनुसार, झालामंड क्षेत्र में दो युवक आपस में मजाक और हंसी-ठिठोली कर रहे थे. इसी दौरान, उनमें से एक युवक भागने लगा और दूसरा उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ा. दोनों युवक भागते-भागते सड़क पर आ गए और फिर डिवाइडर के पास खड़े होकर मजाक करने लगे. अचानक, जब एक युवक ने दूसरे को पकड़ने की कोशिश की, तो दूसरा बचने के लिए डिवाइडर से सड़क की ओर भागा. तभी वहां तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो कैम्पर ने उसे टक्कर मार दी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
नहीं हुआ फिलहाल कोई मामला दर्जहादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. साथी युवक की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, अभी तक इस घटना को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. गाड़ी चालक और गाड़ी की पहचान करने में अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.सड़क पर हमेशा रखें ध्यानसड़क पर चलते हुए हमेशा हमें अपना और साथी का भी ध्यान रखना चाहिए. लापरवाही के कारण मस्ती-मजाक का भी बहुत बुरा अंजाम हो सकता है. चलती सड़क पर कभी भूलकर भी नहीं दौड़ना चाहिए. इसमें दुर्घटना ग्रस्त होने से जान माल का खतरा भी हो सकता है. मजाक से शुरू होकर घटना के इस भयावह मोड़ तक पहुंचने के बारे में किसी ने अनुमान नहीं लगाया होगा.
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 15:46 IST