DC vs SRH: दुनिया कहती थी ये टीम 300 बनाएगी, टांय-टांय फिस हुई SRH, इस गलती से गंवाया लगातार दूसरा मैच

Last Updated:March 30, 2025, 23:54 IST
IPL 2025: अपने पहले मैच में धमाकेदार जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की गाड़ी पटरी से उतरती नजर आ रही है. पैट कमिंस वाली ऑरेंज आर्मी लगातार दो मैच हार चुकी है.
सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स
नई दिल्ली: सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में छह विकेट पर 286 रन बनाए, लेकिन उसके बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स से हार गई. आईपीएल में 300 रन बनाने के ख्वाब को सच साबित करने का माद्दा रखने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस अब भी विचलित नहीं हैं.
पैट कमिंस का कहना है कि अभी चिंता करना जल्दबाजी होगी. कमिंस ने मैच के बाद कहा, ‘दो मैच हारने पर चिंता करना अभी जल्दबाजी होगी. उम्मीद है कि हम लय में लौटेंगे. हमें अपने कुछ विकल्पों पर विचार करना होगा. शायद एक दो चीजें अलग तरह से करनी होगी और नतीजे हमारे अनुकूल होंगे.’
सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हार्दिक पंड्या, IPL में कर रहे गलती पर गलती, कप्तानी नहीं आ रही रास
उन्होंने कहा, ‘कुल मिलाकर खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वे क्या कर सकते हैं. बहुत ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं है.’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्वीकार किया कि शीर्ष क्रम का खराब फॉर्म और बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना शॉट्स उन पर भारी पड़े.
उन्होंने कहा, ‘हम बड़ा स्कोर नहीं बना सके. कुछ शॉट खराब थे, लेकिन इस प्रारूप में ऐसा हो जाता है, पिछले दो मैचों में बहुत कुछ सही किया जा सकता था. हम आत्ममंथन के बाद कुछ और विकल्पों पर विचार करेंगे.’
SRH vs DC: स्पाइडर कैम बना क्लासेन के लिए ‘भगवान’, मैच में बचाई ‘जान’, हवा में हुआ सारा खेल
पांच विकेट लेकर सनराइजर्स की बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ने वाले दिल्ली कैपिटल्स के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टीम प्रयास को जीत का श्रेय दिया. उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छी गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजी की. टीम ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया. आज के दौर में गेंदबाजों में कोई अहंकार नहीं होता.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 30, 2025, 23:54 IST
homecricket
दुनिया कहती थी ये टीम 300 बनाएगी, टांय-टांय फिस हुई SRH, इस गलती से गंवाया मैच