Rajasthan
DCP said in contact meeting, traffic police is mirror of Jaipur polic | सम्पर्क सभा में बोले डीसीपी, यातायात पुलिस जयपुर पुलिस का आईना

सभा में जयपुर शहर के यातायात संचालन में आ रही समस्याओं जैसे यातायात संचालन में सड़क पर अतिक्रमण, सडक पर गड्ढों की मरम्मत, ट्रैफिक लाइट सिग्नल खराब होने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही ई-रिक्शा, रेल्वे स्टेशन, सिंधी कैंप पर थड़ी ठेले अतिक्रमण और उसके समाधान को लेकर चर्चा हुई।

पुलिसकर्मी काम को बोझ ना समझे बल्कि उस कार्य को करने के तरीके पर चिन्तन करते हुए तनाव मुक्त रहकर उस कार्य को करना चाहिए। सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी पॉइन्टों पर ट्रैफिक लाईट एवं स्टॉफ लाइन की पालना करवाते हुए सुगम यातायात का संचालन करवाएंगे। इसके साथ ही यातायात में व्यवधान करने वाले ई-रिक्शा, थड़ी ठेलों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करें। बस मिनी को निर्धारित स्टैण्ड पर रुकवाने, बिना हेलमेट वाहन चलाने एवं दुपिहया वाहन पर तीन सवारी बिठाने वाले वाहन चालकों से समझाइश कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया। सम्पर्क सभा में एडिशनल डीसीपी (दक्षिण) विनोद कुमार , एसीपी (पूर्व) निहाल सिंह सहित अधिकारी मौजूद थे।