Entertainment
DD National पर आता था 40 मिनट का डिटेक्टिव शो, 90 के दशक में खूब बटोरी चर्चा, दर्शक भी करने लगे थे केस सॉल्व
03
ब्योमकेश बख्शी एक बंगाली डिटेक्टिव था, जो सच की तलाश करता है. वह अपने दोस्त अजीत बनर्जी के साथ मुश्किल केस सुलझाता है. ब्योमकेश कानून और सुराग से ज्यादा सच को सामने लाने में विश्वास रखता था. वह सच के बाहर लाने के लिए अपने तरीके ईजाद करता था. ‘सत्यअन्वेषी’, ‘रास्ते का कांटा’, ‘सीमांत हीरा’, ‘मकड़ी का रस’, ‘लाल नीलम’, ‘भूत’, ‘अग्निबाण’ आदि कुछ इसके खास एपिसोड थे.