Business

DDA प्रीमियम हाउसिंग स्कीम आज हुई लांच, लग्‍जरी से लेकर LIG फ्लैट के लिए ऐसे करें आवेदन DDA premium housing scheme 2025 launch on tuesday 26 august hig mig lig flats price

DDA Premium Housing scheme 2025 launch: दिल्ली में घर खरीदना चाहते हैं तो इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने आज अपनी प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025 लांच कर दी है. डीडीए की इस स्कीम में लग्जरी घरों के अलावा मिड रेंज और किफायती घर भी हैं जिनकी कीमत 38 लाख रुपये से शुरू हो रही है.

डीडीए के ये फ्लैट्स पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे. आज इन फ्लैट्स की ई-नीलामी होगी. हालांकि सबसे खास बात ये है कि ये फ्लैट्स रेडी टू मूव इन होंगे, यानि रजिस्ट्रेशन और पेमेंट होते ही फ्लैट आपका होगा और उसमें रहने जा सकेंगे. जबकि आमतौर पर डीडीए की स्कीमों में फ्लैट्स खरीदने वाले लोगों को कंस्ट्रक्शन के लिए इंतजार करना पड़ता था.

कैसे कैसे हैं फ्लैट्स? इस स्कीम में तीन तरह के फ्लैट्स मिलेंगे. इसमें एचआईजी यानि हाई इनकम ग्रुप के लिए लग्जरी फ्लैट से लेकर मिडिल इनकम ग्रुप यानि एमआईजी फ्लैट, जिसमें टू बीएचके फ्लैट होता है, के अलावा एलआईजी केटेगरी के फ्लैट्स भी खरीदे जा सकेंगे. ये सभी फ्लैट्स दिल्ली के द्वारका, वसंत कुंज, रोहिणी और जसोला सेक्टर 9 बी मेंहैं. हर प्रोजेक्ट के साथ टू व्हीलर और फोर व्हीलर की पार्किंग की सुविधा भी है. ये सभी फ्लैट्स रेडी टू मूव इन हैं.

कहां-कौन से फ्लैट्स हैं स्कीम का हिस्सा?

हाई-इनकम ग्रुप (HIG) फ्लैट्स

इनकी लोकेशन वसंत कुंज, द्वारका और जसौला सेक्टर 9-B है. यहां कुल यूनिट 39 हैं. इनकी कीमत 1.64 करोड़ रुपये से 2.54 करोड़ रुपये तक है.

मिडिल-इनकम ग्रुप (MIG) फ्लैट्स

ये सभी फ्लैट्स जहांगीरपुरी, नंद नगरी, द्वारका और पीतमपुरा में उपलब्ध हैं. इनकी कुल 48 यूनिट हैं. जबकि इनकी कीमत 60 लाख रुपये से शुरू होकर 1.5 करोड़ रुपये (बेस प्राइस) है.

लो-इनकम ग्रुप (LIG) फ्लैट्सकुल 22 यूनिट एलआईजी फ्लैट्स रोहिणी में स्थित हैं. इनका बेस प्राइस 39 लाख रुपये से 54 लाख रुपये तक रखा गया है. इसमें वन बीएचके फ्लैट्स आते हैं.

सेल्फ-फाइनेंसिंग स्कीम (SFS) फ्लैट्सये फ्लैट्स सेल्फ फाइनेंसिंग स्कीम के तहत होंगे और रोहिणी सेक्टर 18 और शालीमार बाग में हैं. इनका बेस प्राइस 90 लाख रुपये से 1.07 करोड़ रुपये तक रखा गया है.

एक्सपैंडेबल हाउसिंग स्कीमद्वारका के पॉकेट 9 में कुल 66 यूनिट इन फ्लैट्स की हैं. इनका रिजर्व प्राइस: 38.7 लाख रुपये से शुरू है और अंतिम कीमत ई-ऑक्शन तय करेगा.

कैसे करना है आवेदन?

स्कीम औपचारिक रूप से 26 अगस्त को लांच हो रही है. इस दिन डीडीए की वेबसाइट पर जाकर आप फ्लैटों की ई-ऑक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही ई-ऑक्शन में शामिल होकर अपने लिए बेहतरीन आशियाना ढूंढ सकते हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj