De De Pyaar De 2 Box Office : ‘दे दे प्यार दे 2’ का सिंगल डिजिट से खुला खाता, पहले दिन हुई इतने करोड़ की कमाई

Last Updated:November 15, 2025, 06:03 IST
De De Pyaar De 2 box office collection Day 1: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की ‘दे दे प्यार 2’ फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वैसे उम्मीद के मुताबिक फिल्म को ओपनिंग नहीं मिली. पहले दिन ‘दे दे प्यार दे 2’ ने सिंगल डिजिट में कमाई की है, जो कि पहले पार्ट की ओपनिंग से भी कम है. चलिए आपको ‘दे दे प्यार दे 2’ के पहले दिन के बिजनेस के बारे में बताते हैं.
‘दे दे प्यार 2’ में अजय देवगन ने रकुल प्रीत सिंह के साथ काम किया है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इसमें रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन भी अहम किरदारों में हैं. बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने धीमी शुरुआत की है और सिंगल डिजिट से खाता खुला है. ‘दे दे प्यार दे 2’ के पहले दिन की कमाई के आंकड़े आ चुके हैं. जानिए अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, दे दे प्यार दे 2 फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वैसे यह अर्ली स्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद इसमें थोड़ा -हुत बदलाव हो सकता है. उम्मीद है कि फर्स्ट वीकेंड पर इस मूवी की कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है. हैरानी की बात है कि ‘दे दे प्यार दे 2’ अपने पहले पार्ट की ओपनिंग डे कमाई को भी पार नहीं कर पाई है.
पहले पार्ट को मिली थी अच्छी ओपनिंग
‘दे दे प्यार दे’ साल 2019 में रिलीज हुई थी, जिसने 10.41 करोड़ रुपये (गुरुवार प्रीव्यूज सहित) की कमाई की थी. लेकिन आंकड़े यह भी दिखाते हैं कि ‘दे दे प्यार दे 2’ ने अजय की पिछली रिलीज ‘सन ऑफ सरदार 2’ से बेहतर प्रदर्शन किया है. इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 6.75 करोड़ कमाए थे. अजय की ‘रेड 2’ को इससे कहीं बेहतर रिस्पॉन्स मिला था.
‘रेड 2’ ने पहले दिन किया था दमदार बिजनेस
इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई ‘रेड 2’ ने पहले दिन ही 19.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. नेशनल हॉलिडे पर रिलीज होने के कारण फिल्म को हाई ऑक्यूपेंसी और मजबूत वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला, जिसकी वजह से कुछ ही दिनों में फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई.
अंशुल शर्मा ने किया फिल्म का डायरेक्शन
बताते चलें कि ‘दे दे प्यार दे 2’ अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी है. इसमें अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के अलावा मीजान जाफरी, जावेद जाफरी और गौतमी कपूर जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. पहली फिल्म में अपने से बहुत छोटी गर्लफ्रेंड के साथ रिश्ते को अपने परिवार से मनवाने के बाद इस बार अजय देवगन का किरदार अपनी गर्लफ्रेंड की फैमिली का दिल जीतने की कोशिश करता नजर आता है. यही इस फिल्म की कहानी है.
Kamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 15, 2025, 06:03 IST
homeentertainment
‘दे दे प्यार दे 2’ का सिंगल डिजिट से खुला खाता, इतने करोड़ की हुई कमाई



