बैंकॉक गए युवक का शव जयपुर के होटल में मिला:कमरे से संदिग्ध वस्तुएं और इंजेक्शन मिले; परिजन बोले- हमें नहीं पता कब लौटा

निराला समाज टीम जयपुर।

जयपुर के होटल जलमहल हवेली में एक युवक का शव मिला है। युवक 21 मई को सुबह 7 बजे होटल आया था और कमरा लिया था। चाबी लेकर वह कमरे में चला गया था और उसके बाद कमरे से बाहर नहीं निकला था। बुधवार सुबह होटल का स्टाफ चाय देने के लिए गया तो आवाज लगाने के बाद भी उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला था।
होटल स्टाफ ने इस बारे में मैनेजर को जानकारी दी। मैनेजर ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस के आने पर जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो युवक बाथरूम में लहूलुहान हालत में मिला। इस पर पुलिस ने FSL टीम को मौके पर बुलाया। कमरे की जांच के दौरान एफएसएल टीम को कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिली। इनमें कुछ खाली शीशियां और इंजेक्शन थे। एफएसएल की टीम इनकी जांच कर रही है। पुलिस को कमरे से मृतक का पासपोर्ट मिला है, जिससे पता चला कि वह बैंकॉक से जयपुर आया था।

कमरे की जांच के दौरान एफएसएल टीम को कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिली। इनमें कुछ खाली शीशियां और इंजेक्शन थे।
बाथरूम में लहूलुहान हालत में मिला शव
ब्रह्मपुरी थाना के सीआई ईश्वर पारीक ने बताया कि मृतक की पहचान मोहम्मद फारूख (25) निवासी गलता गेट, जयपुर के रूप में हुई है। वह 21 मई को सुबह 7 बजे होटल जलमहल हवेली पहुंचा था और कमरा किराए पर लिया था। कमरे में जाने के बाद वह वापस बाहर नहीं निकला था। इसके बाद वह कमरे से बाहर नहीं निकला। सुबह जब स्टाफ चाय देने के लिए गया और आवाज लगाई, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला।
काफी देर आवाज लगाने के बाद भी जब मोहम्मद फारूख ने दरवाजा नहीं खोला तो होटल कर्मचारी ने मैनेजर को जानकारी दी। इसके बाद मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर कमरे का गेट खोला गया तो फारूख बाथरूम में लहूलुहान हालत में मिला। उसके सिर पर चोट के निशान थे। प्रथम दृष्टया बाथरूम में पैर फिसलने के कारण सिर में चोट लगने की आशंका है, क्योंकि कमरा अंदर से बंद मिला।
उन्होंने बताया- घटना की गंभीरता को देखते हुए FSL टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौके से कई सबूत जुटाए। मृतक की पहचान होने पर उसके परिजनों को मौके पर ही बुला लिया गया था। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए SMS अस्पताल भेजा गया। यहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

कमरे में जाने के बाद बाहर नहीं आया गेस्ट
होटल स्टाफ ने बताया कि गेस्ट 21 मई को होटल पहुंचा था। इस दौरान उसके पास कुछ सामान था। इसके बाद चाबी लेकर कमरे में चला गया और दोबारा बाहर नहीं आया। रात को उसने खाना भी नहीं खाया था। सुबह जब चाय लेकर गया तो गेट खोलने के लिए आवाज लगाई, लेकिन गेट ने खोला। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया।
बैंकॉक से कब लौटा हमें जानकारी नहीं
फारूख के परिजनों ने बताया कि वह बैंकॉक गया था, लेकिन वहां से कब लौटकर आया, इसकी उनको जानकारी नहीं है। पिछले 4-5 दिन से फारूख फोन भी नहीं उठा रहा था। मृतक 9 भाई बहन में 5वें नंबर का है।