बकाया बिजली बिल वसूली पर बवाल, डिस्कॉम टीम पर जानलेवा हमला, Viral वीडियो पर गरमाई सियासत

Last Updated:April 29, 2025, 12:38 IST
ओसियां में बकाया बिजली बिल वसूली के दौरान डिस्कॉम टीम पर युवती ने पत्थर और लाठी से हमला किया, भाई ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. वीडियो वायरल होने पर मामला राजनीतिक तूल पकड़ता दिख रहा है.
हाइलाइट्स
डिस्कॉम टीम पर युवती ने पत्थर और लाठी से हमला किया.भाई ने डिस्कॉम टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की.वीडियो वायरल होने पर मामला राजनीतिक तूल पकड़ा.
जोधपुर- जोधपुर जिले की ओसियां तहसील के रायकोरिया गांव में बिजली विभाग की टीम पर उस वक्त हमला हो गया जब वह बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए ट्रांसफॉर्मर उतारने पहुंची. करीब पांच लाख रुपये का बिल जमा नहीं होने के कारण जोधपुर डिस्कॉम की टीम मौके पर गई थी. इस दौरान खेत में काम कर रही एक युवती ने टीम पर न सिर्फ पत्थर फेंके बल्कि लाठी से हमला भी कर दिया. वहीं उसके भाई ने टीम के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की.
पुलिस की मदद से हटाया गया ट्रांसफॉर्मरहालात बिगड़ते देख डिस्कॉम कर्मियों ने पुलिस को बुलाया, जिसके सहयोग से ट्रांसफॉर्मर को अंततः उतार लिया गया. हालांकि इस दौरान हुई झड़प का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे अब ये मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलघटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया है. ट्विटर (अब एक्स) पर कई यूज़र्स ने युवती के समर्थन में पोस्ट किए, जिन्हें ओसियां की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने भी शेयर किया है. इससे यह मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है.
पत्थरबाजी और मारपीट की घटना की हुई शिकायतमिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 25 मार्च को हुई जब डिस्कॉम की टीम ट्रांसफॉर्मर हटाने पहुंची थी. टीम पर पत्थर फेंकने और लाठी चलाने की घटना को लेकर अब डिस्कॉम ने संबंधित युवती के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है.
खेड़ापा थाना क्षेत्र की घटनायह घटना जोधपुर जिले के खेड़ापा थाना क्षेत्र के रायकोरिया गांव की है. वहां के खेत में बिजली कनेक्शन का लंबे समय से बिल बकाया चल रहा था. वसूली की प्रक्रिया के तहत डिस्कॉम की टीम वहां गई थी, लेकिन विरोध और हमले के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 29, 2025, 12:38 IST
homerajasthan
बकाया बिजली बिल वसूली पर बवाल, डिस्कॉम टीम पर जानलेवा हमला, वीडियो Viral