Deadly bowling by Shabnim Ismail and Amelia Kar, Gujarat gave Mumbai a target of 127 runs | GG vs MI:शबनीम इस्माइल और अमेलिया कर की घातक गेंदबाजी, गुजरात ने मुंबई को दिया 127 रन का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए हैं। गुजरात की बल्लेबाजी पिछले सीजन की तरह इस सीजन के पहले मुक़ाबले में भी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। टीम ने मात्र 78 रन पर अपने सात विकेट खो दिये थे। लेकिन अंत में कैथरीन ब्राइस और तनुजा कंवर ने मिलकर आठवे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
कैथरीन ब्राइस ने 24 गेंद पर 25 और तनुजा कंवर ने 21 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कप्तान बेथ मूनी ने 22 गेंद पर 24 बनाए। टीम का अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का अंकाड़ा भी नहीं छू पाया। मुंबई इंडियंस के लिए अमेलिया कर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर चार विकेट झटके। अमेलिया ने अपने आखिरी ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने ब्राइस और तनुजा की साझेदारी को तोड़ा। उनके अलावा शबनीम इस्माइल ने 18 रन देकर तीन, हेली मैथ्यूज और नेट साइवर-ब्रंट ने एक – एक विकेट लिए।