राजस्थान में फिर आई एक और बच्चे पर जानलेवा ‘आफत’, झालावाड़ में खुले बोरवेल में गिरा, 30 फीट की गहराई पर फंसा

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 23, 2025, 16:34 IST
Jhalawar News : राजस्थान में दौसा और कोटपुतली के बाद अब झालावाड़ में बोरवेल हादसा हो गया है. यहां एक मासूम बच्चा खेलते-खेलते खुले बोरवेल में गिर गया. बच्चा बोरवेल में करीब 30 फीट की गहराई पर फंसा हुआ बताया जा र…और पढ़ें
झालावाड़ में बोरवेल में फंसे मासूम को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.
हाइलाइट्स
झालावाड़ में बच्चा खुले बोरवेल में गिरा.बच्चा 30 फीट की गहराई पर फंसा है.रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, प्रशासन मौके पर.
झालावाड़. राजस्थान में एक और मासूम बच्चे पर आफत आन पड़ी है. यह मासूम बच्चा खेलते-खेलते खुले बोरवेल में गिर पड़ा. बच्चा बोरवेल में करीब 30 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है. मौके पर पुलिस और प्रशासनिक मशीनरी पहुंच गई है. उसे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है. बोरवेल से बच्चे के रोने की आवाज आ रही है. उसे ऊपर खींचने के प्रयास चल रहे हैं.
जानकारी के अनुसार यह बोरवेल हादसा डग थाना इलाके के पडला गांव मे आज दोपहर में हुआ. पडला गांव में कालूलाल बागरी का 5 साल का बेटा प्रहलाद खेत में बच्चों के साथ खेल रहा था. बच्चों के परिजन खेत में फसल कटाई का काम कर रहे थे. इसी दौरान प्रहलाद का पैर फिसल जाने से वह खुले पड़े बोरिंग के गहरे गड्ढे में जा गिरा. बोरिंग के गहरे गड्ढे में गिरने के बाद प्रहलाद करीब 25 से 30 फीट की गहराई पर फंस गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बच्चे के परिजनों में चीख पुकार मच गई.
बोरवेल से बच्चे के रोने की आवाज आ रही हैग्रामीणों के अनुसार बोरिंग का यह गड्ढा करीब ढाई सौ फीट गहरा बताया जा रहा है. ग्रामीण बच्चों को निकालने के लिए बोरिंग में रस्सी डाल रहे हैं और बच्चे को ऊपर खींचने का प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार फिलहाल बच्चे की बोरिंग से रोने की आवाज आ रही है. ग्रामीण प्रहलाद के परिजनों को सांत्वना देकर चुप कराने का प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी.
कलेक्टर और एसपी हुए मौके के लिए रवानाग्रामीणों की सूचना पर डग से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चे को गहरे गड्ढे से निकलने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद झालावाड़ से जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ और एसपी ऋचा तोमर सहित बचाव दल भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भारी एकत्र हो गई है. प्रहलाद की सलामती के लिए दुआओं का दौर चल रहा है.
Location :
Jhalawar,Jhalawar,Rajasthan
First Published :
February 23, 2025, 16:19 IST
homerajasthan
राजस्थान में फिर आई एक और बच्चे पर जानलेवा ‘आफत’, झालावाड़ में बोरवेल में गिरा