Land-for-jobs scam: ED arrests associate of Lalu Prasad’s family | लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में ED का बड़ा एक्शन, लालू यादव परिवार के करीबी अमित कत्याल गिरफ्तार

नई दिल्लीPublished: Nov 11, 2023 11:02:29 am
जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी ने लालू यादव परिवार के कथित सहयोगी अमित कत्याल को गिरफ्तार कर लिया है। अमित एक व्यवसायी हैं और एके इन्फोसिस्टम के प्रमोटर हैं।
जमीन के बदले नौकरी मामले में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू यादव परिवार के कथित सहयोगी अमित कत्याल को गिरफ्तार किया है। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, कात्याल राजद सुप्रीमो के करीबी सहयोगी होने के साथ-साथ एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक भी हैं। आधिकारिक सूत्रों ने 11 नवंबर को ईडी ने कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव के कथित सहयोगी अमित कात्याल को गिरफ्तार किया है।