कॉमेडियन पन्या सेपट के बेटे की मौत, जयपुर में फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

जयपुर. राजस्थानी हास्य कलाकार और लोकप्रिय कॉमेडियन पन्या सेपट उर्फ दीपक मीणा के परिवार में रविवार की सुबह एक बेहद दुखद घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया. झोटवाडा थाना क्षेत्र के आरएस हवेली स्थित आवास में उनके 24 वर्षीय पुत्र गोदीप मीणा ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. परिवार और परिचितों के अनुसार यह घटना सुबह करीब 7:30 से 8:15 के बीच हुई जब घर में अधिकांश सदस्य अभी सो रहे थे.
पुलिस के अनुसार गोदीप ने अपने कमरे में छत के पंखे से रस्सी बांधकर फंदा लगाया और खुद को लटका लिया. घटना की सूचना मिलते ही झोटवाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों ने बताया कि गोदीप पिछले कुछ महीनों से सामान्य व्यवहार कर रहा था, हालांकि कभी-कभी वह अकेले में ज्यादा समय बिताता और बातचीत कम करता दिखाई देता था. फिर भी परिवार को इस कदम की आशंका नहीं थी.
पिछले दो साल से घर पर ही रह रहा था मृतक गोदीप मीणा
पुलिस ने तत्काल मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाई. टीम ने कमरे से फिंगरप्रिंट, रस्सी, पंखे के आस-पास के निशान, मोबाइल फोन और अन्य संभावित साक्ष्यों को सुरक्षित किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कमरे के दरवाजे अंदर से बंद थे और कोई जबरदस्ती के निशान नहीं मिले. फिर भी पूरी जांच चल रही है कि कहीं कोई सुसाइड नोट तो नहीं छोड़ा गया या कोई अन्य संकेत मौजूद है. मृतक गोदीप मीणा की उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है. वह पिछले दो साल से घर पर ही रहकर पिता के साथ कभी-कभी उनके सोशल मीडिया कंटेंट और लोकल शो में सहयोग करता था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद खुलेगा राज
बताया जा रहा है कि वह बीते कुछ समय से निजी तौर पर कुछ परेशानियों से गुजर रहा था, हालांकि इन परेशानियों का ठोस स्वरूप अभी सामने नहीं आया है. परिवार के एक करीबी ने बताया कि गोदीप पिछले कुछ महीनों से नींद की समस्या से भी जूझ रहा था और कई बार रात में देर तक जागता रहता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के समय, फंदे के निशान की प्रकृति और अन्य चिकित्सकीय पहलुओं की जानकारी मिलने के बाद ही घटना के बारे में और स्पष्ट तस्वीर उभरेगी.
राजस्थान के मशहूर कॉमेडियन हैं पन्या सेपट
दीपक मीणा, जिन्हें पन्या सेपट के नाम से राजस्थान के कोने-कोने में जाना जाता है, इस दुखद घटना से बुरी तरह टूट गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों प्रशंसक शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. परिवार के लिए यह समय बेहद कठिन है. पन्या सेपट के पूरे फैन बेस और राजस्थानी हास्य जगत में शोक की लहर है. हर कोई बस इतना ही चाहता है कि गोदीप की आत्मा को शांति मिले और उसके पीछे छूटे हुए सवालों के जवाब जल्द मिल सकें. झोटवाडा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों और गोदीप के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही मोबाइल डेटा, सोशल मीडिया एक्टिविटी और हाल के महीनों में हुई बातचीत की भी जांच की जा रही है.



