पूर्व मेवाड़ राजघराने के महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन, संभाग में शोक की लहर, लोगों जताया दुख

राजसमंद . पूर्व मेवाड़ राजघराने के महेंद्र सिंह मेवाड़ का दुखद निधन हो गया है. उनकी तबीयत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था और पिछले कुछ समय से अस्पताल में इलाज चल रहा था. हालांकि उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी. सूत्रों ने बताया कि आज अस्पताल में मेवाड़ ने अंतिम सांस ली. महेंद्र सिंह मेवाड़, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह के पिता और राजसमंद सांसद महिमा कुमारी के ससुर हैं. मेवाड़ के निधन की खबर सुनकर संभाग में शोक की लहर है. वहीं अस्पताल प्रशासन ने निधन की पुष्टि की है.
मेवाड़ राजघराने में महाराणा भगवत सिंह के दो पुत्र महेंद्र सिंह मेवाड़ और अरविंद सिंह मेवाड़ हैं जबकि महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ उनके पौत्र हैं. महेंद्र सिंह मेवाड़ चित्तौड़गढ़ से सांसद रह चुके हैं. वे पिछोला झील में बड़ी पाल के पास समोर बाग में रहते थे.
फिल्म पद्मावत का खुलकर विरोध किया थामहेंद्र सिंह मेवाड़ ने फिल्म पद्मावत का खुलकर विरोध किया था और इसके बाद में एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए थे. इसी बीच राज्य सरकार ने पुलिस के माध्यम से उनके क्रिमिनल डोजियर तैयार कराने की कोशिश की थी, लेकिन यह मामला खुल गया था. दरअसल जिस कॉन्स्टेबल को गोपनीय पत्र लेकर सरकारी दफ्तर भेजा गया था, उसी ने यह पत्र मेवाड़ के सामने रख दिया था. उस समय इस मामले ने तूल पकड़ा था और कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया था.
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 16:11 IST