Rajasthan
Death of the only brother of three sisters before Raksha Bandhan, father’s life has already died | रक्षाबंधन से पहले तीन बहनों के इकलौते भाई की दर्दनाक मौत, भाई के शव से लिपटकर घंटो रोई बहनें, पिता की पहले हो चुकी मौत

जयपुरPublished: Aug 23, 2023 08:27:06 am
Rajasthan News: लेकिन जब भाई का शव घर पहुंचा तो तीनों बहनों उसकी लाश से लिपटकर घंटो रोती रहीं।
pic
Rajasthan News : अजमेर के केकड़ी इलाके में 13 साल के बच्चे कि तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह घर में बिना बताए तालाब पर नहाने गया था। लेकिन इस दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण वह वापस बाहर नहीं आ सका और उसकी जान चली गई। केकड़ी इलाके की सदर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मरने वाला किशोर तीन बहनों का इकलौता भाई थी और रक्षाबंधन पर उसकी पंसद की राखी लाने के लिए तीनों बहनों में होड़ मची हुई थी। लेकिन जब भाई का शव घर पहुंचा तो तीनों बहनों उसकी लाश से लिपटकर घंटो रोती रहीं।