Debina Bonnerjee Opens Up On Postpartum Depression | देबिना को आता है हर मिनट रोना, इस समस्या से रही हैं जूझ !
जयपुरPublished: Dec 24, 2022 03:14:41 pm
अपने पति से यही पूछती रही कि वो सांस तो ले रही है न
देबिना को आता है हर मिनट रोना, इस समस्या से रही हैं जूझ !
टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझ रही हैं क्योंकि उन्हें हर मिनट रोना आता है। दरअसल वे दो बेटियों का लालन पालन कर रही हैं।
उनकी दूसरी बेटी डेढ़ महीने की है। देबिना बेटी को लेकर परेशान हैं और इसका जिक्र हाल ही में उन्होंने अपने ब्लॉग में किया। देबिना ने अपने ब्लॉग में बताया कि हाल ही में उनकी बेटी की तबीयत इतनी खराब हो गई थी कि उसे अस्पताल लेकर भागना पड़ा था, उसे ठीक से सांस नहीं आ रही थी। वहीं देबिना ने यह भी कहा कि शायद वो पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझ रही हैं क्योंकि उन्हें हर मिनट रोना आता है।देबिना ने बताया एक तो घर की शिफ्टिंग का काम फैला हुआ है और उसके अलावा दो छोटी बच्चियों को संभालना उनके लिए परेशानी भरा है।