संसद में काले लिबास की एंट्री से ऑस्ट्रेलिया में भूचाल, कौन है पॉलीन हैनसन? क्या था बुर्का पहनने का मकसद

Last Updated:November 24, 2025, 20:38 IST
Australia Parliament: सिडनी में पॉलीन हैनसन ने बुर्का पहनकर संसद में हंगामा किया. उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर नकाब को बैन करने की मांग की. मेहरीन फारूकी, फातिमा पायमन और पेनी वोंग ने पॉलीन हैनसन के बुर्का पहनने की आलोचना की. हंगामे की वजह से संसद का सेशन सस्पेंड कर दिया गया.
पॉलीन हैनसन को नस्लवादी सीनेटर बताया गया. (रॉयटर्स)
सिडनी. ऑस्ट्रेलिया की कट्टर दक्षिणपंथी सीनेटर पॉलीन हैनसन ने सोमवार को ऊपरी सदन में हंगामा खड़ा कर दिया, जब वह बुर्का पहन कर संसद में घुसीं. यहां उन्होंने जो किया उसे लेकर हंगामा मचा हुआ है. सांसद ने सार्वजनिक स्थलों में पूरा चेहरा ढकने वाले कपड़ों पर बैन लगाने की मांग की है. हैनसन चैंबर तब आईं जब उन्हें बुर्के और पूरे चेहरे को ढकने वाले दूसरे नकाबों पर बैन लगाने वाले बिल को पेश करने की इजाजत नहीं मिली.
जब हैनसन काला बुर्का पहनकर अंदर आईं तो सीनेट में बैठे लोग गुस्से में आ गए, और फिर उन्हें बुर्का हटाने को कहा जाने लगा. उन्होंने जब मना किया तो संसद की कार्यवाही रोक दी गई. न्यू साउथ वेल्स की सीनेटर मेहरीन फारूकी ने कहा, “यह एक नस्लवादी सीनेटर हैं, जो खुलेआम नस्लवाद दिखा रही हैं.” पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की निर्दलीय संसद फातिमा पायमन ने भी इस हरकत की निंदा करते हुए इसे “शर्मनाक” बताया.
सरकार की सीनेट लीडर पेनी वोंग और विपक्ष की डिप्टी सीनेट लीडर ऐनी रस्टन, दोनों ने हैनसन की आलोचना की. वोंग ने कहा कि यह कदम “ऑस्ट्रेलियाई सीनेट के सदस्य के लायक नहीं है,” और उन्होंने हैनसन को कपड़ा हटाने से मना करने पर सस्पेंड करने का प्रस्ताव रखा. हैनसन के जाने से मना करने पर, सेशन सस्पेंड कर दिया गया.
क्वींसलैंड की प्रतिनिधि हैनसन 1990 के दशक में अपने मजबूत एंटी-इमिग्रेशन विचारों और शरण चाहने वालों के विरोध के साथ मशहूर हुईं. उन्होंने सांसद रहने के दौरान बार-बार इस्लामी पहनावे के खिलाफ कैंपेन चलाया है और इससे पहले 2017 में नेशनल बैन की मांग करते हुए पार्लियामेंट में बुर्का पहना था.
उनकी ‘वन नेशन पार्टी’ के पास सीनेट में चार सीटें हैं; मई के आम चुनाव में दक्षिणपंथी, एंटी-इमिग्रेशन नीतियों को लेकर बढ़ते समर्थन के बीच उन्होंने दो सीटें हासिल की थीं. बाद में फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक बयान में, हैनसन ने कहा कि उन्होंने सीनेट द्वारा उनके बिल पर विचार करने से मना करने के विरोध में यह कपड़ा पहना था. उन्होंने लिखा कि अगर वे नहीं चाहते कि मैं इसे पहनूं, तो बुर्के पर बैन लगा दें.
Rakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
First Published :
November 24, 2025, 20:28 IST
homeworld
संसद में काले लिबास की एंट्री से ऑस्ट्रेलिया में भूचाल, कौन है पॉलीन हैनसन?



