डेब्यू हुआ फ्लॉप तो छोड़ दी इंडस्ट्री, इरफान खान की वजह से चुनी एक्टिंग, 1600 करोड़ी मूवी से BO पर कर रहे राज
नई दिल्ली. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर धुआं मचा रखा है. रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. जहां, ‘पुष्पा 2’ की सफलता की सारी लाइमलाइट अल्लू अर्जुन बटोर ले गए हैं. वहीं, फिल्म में एक और एक्टर हैं जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है. ये एक्टर ‘पुष्पा 2’ में पुलिस की वर्दी पहन पर्दे पर भौकाल टाइट करने वाले फहद फासिल हैं.
फहद फासिल ने अपनी डेब्यू फिल्म के फ्लॉप होते ही इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया था. दिग्गज फिल्ममेकर फासिल के बेटे फहद फासिल ने अपने पिता की तरह ही फिल्मों में कदम रखा, लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. पहली फिल्म की असफलता से एक्टर इतना निराश हो गए थे कि उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था.
पहली फिल्म के बाद छोड़ दी थी इंडस्ट्रीएक्टर की पहली फिल्म फ्लॉप होते ही उनके पिता पर उंगली उठने लगी थी. इसके बारे में एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में फहद ने कहा था कि उनकी फिल्म फ्लॉ़प होने पर उनके पिता को दोष नहीं देना चाहिए. वो उनकी गलती थी कि वो बिना किसी तैयारी के इंडस्ट्री में आ गए थे. पहली ही असफलता के बाद एक्टर को लगने लगा था कि शायद वो फिल्मों के लिए बने ही नहीं हैं.
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 13:05 IST