December School Holidays: दिसंबर में होगी छुट्टियों की भरमार, 10 दिन से ज्यादा बंद रहेंगे स्कूल
नई दिल्ली (December School Holidays). देश-विदेश में दिसंबर को हॉलिडे सीजन के तौर पर जाना जाता है. कई देशों में क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद रहते हैं. साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर की शुरुआत ही छुट्टी के साथ हुई है. 1 दिसंबर 2024 को रविवार होने की वजह से ज्यादातर स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद थे. विंटर वेकेशन, क्रिसमस और नए साल की वजह से दिसंबर को छुट्टियों का सीजन कहा जाता है.
इस साल नवंबर में स्कूली बच्चों को खूब छुट्टियां मिलीं. दिवाली और छठ के बाद दिल्ली-एनसीआर के साथ हरियाणा, पंजाब और यूपी के कई शहरों में एक्यूआई बढ़ जाने से स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए थे. ज्यादातर स्कूलों में इन दिनों ऑनलाइन क्लासेस चलाई गई थीं. अभी हाल ही में स्कूल खुले हैं और बच्चों ने छुट्टियों का इंतजार करना भी शुरू कर दिया है. दिसंबर 2024 में अलग-अलग वजहों से विभिन्न राज्यों में कई दिन स्कूल बंद रहेंगे (Schools Closed in December 2024).
Winter Vacation 2024: दिसंबर में विंटर वेकेशन कब होगी?दिसंबर में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, झारखंड, हरियाणा समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में स्कूल बंद रहते हैं. इस महीने तक ठंड बढ़ जाने की वजह से स्कूलों और कॉलेजों में विंटर वेकेशन घोषित कर दी जाती है. उत्तर भारत में पारा गिरने लगा है, हल्की ठंड पड़ने के साथ ही स्टूडेंट्स विंटर वेकेशन 2024 कब से शुरू होगी जैसी डिटेल्स चेक करने लगे हैं. विभिन्न राज्यों में वहां के मौसम को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित की जाती है.
यह भी पढ़ें- जेईई मेन में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? अभी से समझ लें पूरा गणित
Christmas Holiday Season: क्रिसमस तक बंद हो जाएंगे स्कूल25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस की धूम रहती है. घरों से लेकर ऑफिस और मॉल तक, हर जगह क्रिसमस ट्री सजाए जाते हैं. तब तक सर्दी भी बिल्कुल पीक पर पहुंच जाती है. ऐसे में ज्यादातर स्कूलों में इस समय तक छुट्टी शुरू हो जाती है. इसके बाद 31 दिसंबर 2024 को न्यू ईयर के अवसर पर भी स्कूल बंद रहते हैं. उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में तो 31 दिसंबर तक विंटर वेकेशन ही रहती है, जोकि 12-14 जनवरी तक जारी रहती है.
Tags: Bank Holiday, Merry Christmas, New year, School closed, Winter season
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 08:57 IST