Rajasthan
Thieves cut BSF wire, India-Pakistan border power off | चोरो ने काट दिया बीएसएफ का तार, भारत-पकिस्तान बॉर्डर बिजली बंद
जयपुरPublished: Jan 05, 2023 09:19:31 am
यह सिर्फ चोरी है या साजिश लेकिन देश की सुरक्षा में सेंध तो लगी ही है। भारत—पाकिस्तान बार्डर की बिजली सप्लाई का तार ही अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया। इसका सीधा असर यह रहा कि बार्डर पर जलने वाली लाइट ही ठप पड़ गई।

यह सिर्फ चोरी है या साजिश लेकिन देश की सुरक्षा में सेंध तो लगी ही है।भारत—पाकिस्तान बार्डर की बिजली सप्लाई का तार ही अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया। इसका सीधा असर यह रहा कि बार्डर पर जलने वाली लाइट ही ठप पड़ गई। बताया जा रहा है कि चोरों की ओर से मुख्य बिजली लाइन से तार चुराने का प्रयास किया गया। इसके बाद बाड़मेर से मुनाबाव तक बिजली आपूर्ति ठप हो गई। मंगलवार को बिजली कटने से बॉर्डर पर लगी फ्लड लाइट्स को जनरेटर पर चलाया गया। उपखण्ड रामसर- गडरारोड़ के सभी गांवों में अभी तक बिजली बन्द है।