भारत-पाक तनाव के बीच पाली के 4 सरकारी कॉलेजों में परीक्षाएं स्थगित, सुरक्षा कारणों से लिया फैसला

Last Updated:May 10, 2025, 08:14 IST
pali News: भारत-पाक तनाव के चलते पाली जिले के 4 सरकारी कॉलेजों में द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. नई तिथियों की घोषणा अगले आदेश में होगी.
बाली महाविद्यालय
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की स्थिति के बीच जहां कब क्या हो जाए किसी को नही पता इसी आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखते हुए अब पाली जिले में आने वाले 4 सरकारी कॉलेजो में परीक्षाओं को स्थगित कर दी गई है. पाली जिले में आने वाले बाली,सादड़ी,देसूरी और तखतगढ़ में सैकेंड और फॉर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं अगले आदेश तक टाल दी गई है.
कॉलेज प्रशासन ने वर्तमान में उत्पन्न आपदा और आपातकालीन हालात को ध्यान में खते हुए यह निर्णय लिया गया है. गवर्नमेंट कॉलेज बाली के प्राचार्य आईदान सिंह राजपुरोहित ने कहा कि अगले आदेश के बाद ही नई परीक्षा तिथियों की घोषणा की जाएगी.
इन कॉलेजो में की गई परीक्षा स्थगितपाली जिले में वर्तमान समय में आपातकालीन स्थिति को देखते हुए चार गवर्नमेंट में होने वाली मध्यावधि परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार से विद्यार्थियों की जान को खतरा भी नही रहे. गवर्नमेंट कॉलेज बाली के प्राचार्य आईदान सिंह राजपुरोहित ने बताया कि स्थगित की गई परीक्षाएं गवर्नमेंट कॉलेज बाली, गवर्नमेंट कॉलेज सादड़ी, गवर्नमेंट कॉलेज देसूरी और गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज तखतगढ़ में आयोजित होनी थीं. जो फिलहाल स्थगित कर दी गई है.
अगले आदेश के बाद जारी होगी नई परीक्षा तारीखइन सभी कॉलेज में द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों की मध्यावधि परीक्षाएं प्रस्तावित थीं. कॉलेज प्रशासन ने वर्तमान में उत्पन्न आपदा और आपातकालीन हालात को देखते हुए ये निर्णय लिया है. नई परीक्षा तिथियों की घोषणा अगले आदेश में की जाएगी. इस आदेश के बाद विद्यार्थियों को भी वॉट्सअप और अन्य सूचना तंत्र के माध्यम से सूचित किया गया है ताकि उनको परीक्षा को लेकर जानकारी मिल सके. वही जिन विद्यार्थियों को इसकी जानकारी नही थी उनको जरूरत कॉलेज का चक्कर काटना पडा.
homerajasthan
भारत-पाक तनाव के बीच पाली के 4 सरकारी कॉलेजों में परीक्षाएं स्थगित
 


